गढ़शंकर : एसबीएस मॉडल हाई स्कूल सदरपुर में इंवेस्टीचर सेरेमनी सत्र 2023-24 के लिए प्रधानाध्यापिका जसप्रीत कौर के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
प्रधानाध्यापिका जसप्रीत कौर ने कहा कि यह समारोह एक विशेष अवसर है जिसमें स्कूल अपने आने वाले नेताओं को कुछ भूमिकाएं और जिम्मेदारियां सौंपता है। उन्हींनो ने बताया कि स्कूल के चार सदनों में लाला लाजपत राय सदन की प्रभारी संदीप कौर सहप्रभारी परमजीत कौर, भगत सिंह सदन की प्रभारी शिवानी शर्मा व सहप्रभारी सिमरजीत कौर , उधम सिंह सदन की प्रभारी अमनप्रीत कौर व सहप्रभारी हरप्रीत कौर , सुभाष चंद्र बोस हाउस की प्रभारी सुरभि और सह प्रभारी माहेश्वरी और इन हाउसों के कप्तान, उप-कप्तान और इनमें से प्रत्येक सदन के 10 प्रीफेक्ट छात्र सदस्य के रूप में चुने गए। उन्हींनो कहा कि भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए जरूरी है कि बच्चों को अपनी जिम्मेदारियों का अहसास होने अनिवार्य है।