ऐतिहासिक और प्राचीन मेला “छिंझ छराहां दी” को विरासत मेला घोषित करने पर अचलपुर में सम्मान समारोह आयोजित

by

-डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने अचलपुर में फसल एवं सब्जी खरीद केंद्र शुरू करने सहित बीत की अन्य मांगों को स्वीकार करने का आश्वासन दिया-
गढ़शंकर, 3 सितम्बर: बीत क्षेत्र की सभी समस्याएं एवं मांगें मेरे ध्यान में हैं जिन्हें सरकार क्रमवार पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। ये विचार पंजाब सरकार द्वारा ऐतिहासिक एवं प्राचीन मेला “छिंझ छराह दी” को विरासती मेला घोषित करने पर किए सम्मान दौरान पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने मंदिर सिद्ध बाबा बालक रूप अचलपुर (चराहां) में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होते व्यक्त किए। उन्होंने इस मौके पर कहा कि गांवों में भाईचारा मजबूत करने के लिए निर्वाचन क्षेत्र के गांव में सर्वसम्मति से पंचायत का गठन होने पर पांच लाख पंजाब के मुख्यमंत्री और पांच लाख अपने विवेकाधीन अनुदान से देंगे। नशा करने वालों का इलाज करवाया जाएगा और बेचने वालों का इलाज किया जाएगा। उन्होंने अचलपुर में फसल और सब्जी खरीद केंद्र शुरू करने सहित पूर्व की अन्य मांगों को भी स्वीकार करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की शुरुआत में डिप्टी स्पीकर के ओएसडी चरणजीत सिंह चन्नी ने कार्यक्रम और ऐतिहासिक मेले के बारे में परिचय दिया। आप यूथ विंग के नेता बलजिंदर अटवाल नैनवां ने मुख्य अतिथि और दर्शकों का स्वागत किया। उन्होंने डिप्टी स्पीकर को लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने के लिए धन्यवाद दिया। सरपंच चैन सिंह टिब्बियां ने बीत क्षेत्र की मांगों और कठिनाइयों को डिप्टी स्पीकर के ध्यान में लाया और उनके समाधान की अपील की। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की पुस्तक में प्रकाशित पाठ “छिंझ छराह दी” के लेखक अमरीक सिंह दयाल
ने कहा कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है लेकिन विरासत को संरक्षित करने वाले राष्ट्र ही प्रगति करते हैं। यह विरासत का प्रतीक होने के साथ-साथ इस क्षेत्र की संस्कृति का भी प्रतिनिधित्व करता है। मेले को विरासती दर्जा मिलना खुशी की बात है। क्षेत्रों में कृषि से संबंधित समस्याओं जैसे अचलपुर में फसल एवं सब्जी खरीद केंद्र खोलना, मक्का सुखाने के लिए ड्रायर की व्यवस्था, पूरे क्षेत्र के लिए कंटीली तार की व्यवस्था, प्राकृतिक आपदा, सूखा और क्षति के रूप में फसल क्षति के मुआवजे के संबंध में अधिसूचना का कार्यान्वयन ध्यान में रखा गया। पूर्व क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के मुआवजे आदि के समाधान को नई कृषि नीति में स्थान देने की पुरजोर अपील की। रनजोध विक्की नैनवां ने क्षेत्र की कठिनाइयों पर प्रकाश डाला। प्रकाश प्रेमी भवानीपुर ने रौड़ी के प्रयासों की सराहना की और पूरे क्षेत्र से बड़ी संख्या में आए लोगों को धन्यवाद दिया। चरणजीत सिंह चन्नी ओएसडी ने मंच संचालन की जिम्मेदारी बखूबी निभाई। समारोह के दौरान हरिंदर मान पार्षद गढ़शंकर, किशन चंद, वीर सिंह हरवां, बलजिंदर अटवाल, गुरभाग सिंह खुराली, सुच्चा राम सरपंच रतनपुर, सुरिंदर धीमान, अशोक सीहवां, संतोख सिंह सेखोवाल, गुरचरण सिंह भवानीपुर, संजीव सिंह, राम शाह सरपंच पंडोरी, चरणजी लाल सरपंच हरवां, वरिंदर नैनवां, जनरल जैला गढ़ी मानसोवाल, सरपंच रोशन नैनवां, मंगत राम सरपंच कालेवाल बीत, चूहड़ सिंह सरपंच अचलपुर, सोनू धीमान नैनवां, हरजोत ज्योति हैबोवाल और बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Youth Congress will raise a

Hoshiarpurl Daljeet Ajnoha l May 17 : An important meeting of Youth Congress workers was held today under the leadership of District Youth Congress General Secretary Pranav Kripal, in which the illegal mining taking...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

लक्कड़ बाजार स्कूल में नशीली दवाइयों के दुरुपयोग बारे किया जागरूक : दोस्तों की बुरी संगत को त्यागने व अपने जीवन में किसी भी प्रकार के उतार-चढ़ाव में मानसिक परेशानी होने पर अपने अभिभावकों के साथ व अध्यापकों के साथ जानकारी सांझा करने का सुझाव

शिमला, 28 जून – बाल संरक्षण अधिकारी रमा कंवर ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत जिला व बाल संरक्षण इकाई शिमला द्वारा नशीली दवाइयों के...
article-image
पंजाब , राष्ट्रीय , हिमाचल प्रदेश

भाजपा नेता की पत्नी की मौत : 6 पुलिसवालों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद : खनन माफिया का पीछा करते हुए उत्तराखंड पहुंची UP पुलिस के एनकाउंटर में एक भाजपा नेता की पत्नी की मौत हो गई। जिस वक्त फायरिंग हुई महिला ड्यूटी से लौट रही थी।...
Translate »
error: Content is protected !!