ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप में आदित्य बख्शी ने जीता रजत पदक : आदित्य ने उत्तर व पूर्व जोनल इंटर यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक भी जीता, पीयूएसएसजीआरसी लौटने पर आदित्य को किया सम्मानित

by

होशियारपुर। पंजाब यूनिवर्सिटी स्वामी सर्वानंद गिरी रीजनल सेंटर होशियारपुर में बीएएएलएलबी द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी और जगमोहन्स इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रेडिशनल कराटे के कराटेका आदित्य बख्शी ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर संस्थान का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही आदित्य ने उत्तर व पूर्व जोनल इंटर यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक भी जीता है। पदक जीत कर लौटने पर पंजाब यूनिवर्सिटी रीजनल सेंटर के निदेशक प्रोफेसर डॉ. एचएस बैंस तथा यूआईएलएस के कोऑर्डिनेटर डॉ ब्रजेश शर्मा ने आदित्य को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि संस्थान के इस विद्यार्थी ने अपनी प्रतिभा से पदक जीतकर संस्थान का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि शायद यह पहला अफसर है कि पंजाब यूनिवर्सिटी के इस क्षेत्रीय केंद्र के किसी विद्यार्थी ने इस स्तर पर पदक जीते हैं। उन्होंने इस शानदार सफलता के लिए आदित्य को बधाई दी और उसे और बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हुए अपनी ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।आदित्य ने अपनी इस सफलता का श्रेय संस्थान के निदेशक डॉ. बैंस, कोऑर्डिनेटर डा. ब्रजेश, स्पोर्ट्स इंचार्ज सहायक प्रोफेसर सविता ग्रोवर और सहायक प्रोफेसर हरकमल प्रीत सिंह को देते हुए उनके कुशल मार्गदर्शन के लिए उनका धन्यवाद किया। इसके साथ ही आदित्य ने अपनी इस सफलता हेतु अपने कोच अंतर्राष्ट्रीय कराटे रेफरी व जज ए सेंसई जगमोहन की ओर से प्रदान की गई उत्कृष्ट कोचिंग के लिए तथा पंजाब कराटे एसोसिएशन के सचिव सेंसई राजेश जोशी का आभार जताते हुए कहा कि उनके कुशल दिशा निर्देशन के कारण ही यह संभव हो पाया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

चुनाव के समय जो गारण्टियाँ दी हैं उनसे हम सरकार को न भागने देंगे और न ही प्रदेश के लोगों को भूलने देंगे : जय राम ठाकुर 

तपोवन विधानसभा धर्मशाला  :  भाजपा  विधायक दल ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में आज विधान सभा में सरकार की गारंटी को याद दिलाने के लिए गाय का दूध 80 रुपए किलो और...
article-image
हिमाचल प्रदेश

2 अक्तूबर को ग्रामसभा में पढ़ी जाएंगी संबंधित पंचायत की मतदाता सूचियां

ऊना: आगामी विधानसभा चुनावों के मध्यनज़र प्रत्येक नागरिक अपने वोट का प्रयोग कर सके इसके लिए स्वीप के तहत जिला के प्रत्येक पंचायत में आगामी 2 अक्तूबर को आयोजित होने वाली विशेष बैठकों में...
article-image
पंजाब

अज्ञात मोटरसाईकल कंडी नहर के निकट झाडिय़ों से बरामद

गढ़शंकर। गांव चक्क रौतां के निकट कंडी नहर के पास अज्ञात मोटरसाईकल पुलिस ने बरामद कर जांच शुरू कर दी है। कंडी नहर के निकट सप्लैंडर प्लस मोटरसाईकल झाडिय़ों में पड़ा था जो कई...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

36 लोग लापता : रामपुर के झाकड़ी क्षेत्र से सटे समेज खड में बादल फटने की घटना होने के कारण : समेज में बदल फटने से प्रभावित 85 किलोमीटर में होगा सर्च ऑपरेशन – जिलाधीश

 प्रभावित श्रेत्र को रेस्क्यू कार्य के लिए छह हिस्सों में बांटा *** एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आर्मी, सीआईएसएफ, आईटीडीपी, पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन दल बचाव कार्य में शामिल* *** बुशहर सदन में ठहराए जाएंगे प्रभावित* एएम नाथ।...
Translate »
error: Content is protected !!