अंडर-14 में कहारपुर व खेड़ा की टीम बराबर रहने पर खेड़ा ने टूर्नामेंट ट्राफी अपने नाम की।
माहिलपुर – संत बाबा हरी सिंह सपोर्टिंग क्लब के सरपरस्त संत बाबा साधू सिंह व क्लव के प्रधान हरमनजोत सिंह ख़ाबडा की अगुवाई में कहारपुर के खेल मैदान में कराए जा रहे ग्रामीण ओपन सैवन ए साइड फुटबाल टूर्नामेंट के ओपन वर्ग व अंडर14 के दो फ़ाइनल मुकाबले कराये गए। इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में बरजिंदर सिंह हुसैनपुर व आप के चब्बेवाल हल्के के इंचार्ज सरपंच हरमिंदर सिंह संधू विशेष रूप में पहुंचे। इस अवसर पर अर्जुनवार्ड फुटबाल खिलाड़ी गुरदेव सिंह गिल, हरनेक सिंह डीएसपी जालंधर, सुरिंदर पाल सिंह लिद्धड डीएसपी जालंधर, कुलविंदर सिंह सेवानिवृत्त डीएसपी, बलजिंदर सिंह डल्ला, गुरमुख सिंह ने सयुंक्त रूप से प्रधानगी की भूमिका निभाई। इस दौरान पवन कुमार भाइआ को हरिनंदन सिंह ख़ाबडा परिवार द्वारा अपने भाई मलकीत सिंह ख़ाबडा अवार्ड के रूप में बाइक देकर सन्मानित किया गया। फ़ाइनल मुकाबले में ओपन वर्ग में पहला खेल मुगोवाल व मनोलिया गांवो की टीमों के दरम्यान खेला गया जिसमें मुगोवाल ने मनोलिया को 2-1 से पराजित किया तो वही अंडर 14 वर्ग में खेड़ा व कहारपुर के वीच खेला गया दोनों टीमें बराबर रहने पर खेड़ा टीम को विजेता घोषित किया गया और उन्हें नगद इनाम देकर सन्मानित किया गया। इस अवसर पर दर्शन सिंह गिल, सुखविंदर कौर बैंस, सूबेदार जोगिंदर सिंह, कोच बंधना सिंह, नरिंदर कौर खाबड़ा, ज्ञान चंद सरपंच, गुरदियाल सिंह, दलजीत सिंह बिट्टू, नरेश कुमार कोच, सुखजीत सिंह, मखन सिंह कोठी, मोहनलाल चित्तो जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी होशियारपुर, परमजीत सिंह पम्मा, हरजीवन सिंह ख़ाबडा, एकम सिंह अमेरिका, दीदार सिंह यूएसए, अमरजीत सिंह यूएसए, सुखविंदर सिंह, मास्टर करम सिंह, तलविंदर हीर, हरजिंदर सिंह, प्रकाश सिंह, गुलसरन सिंह, जुझार सिंह जई, एएसआई सुमित कुमार बाली, एएसआई दलजीत सिंह, राजकुमार राजू एएसआई, सरबजीत सिंह सब्बा, सतविंदर सिंह बिट्टू, संदीप सिंह कैंडोवाल, मास्टर जसवीर सिंह, मनजिंदर सिंह, हरनेक सिंह रिम्पी, हरिंदर सिंह सनी, पंडित संजीव कुमार बाली, मुकेश कुमार, परमात्मा सिंह, रुपिंदर सिंह ख़ाबडा, गुरमीत सिंह मीता, एएसआई मुकेश कुमार, गुरनाम सिंह, जुझार सिंह चंदेली, चरनजीत सिंह, गुरनाम सिंह झंज, जीवन सहोता व जसवीर सिंह कैंडोवाल सहित भारी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।
फ़ोटो. :
विजेता टीम को सन्मान चिन्ह देते हुए संत साधू सिंह, हरमनजोतसिंह ख़ाबडा व क्लब सदस्य।
ओपन वर्ग में मुगोवाल ने मनोलिया को 2-1 से हरा कर ट्रॉफी पर ककया कब्जा..सैवन ए साइड फुटबाल टूर्नामेंट सम्पन्न
Apr 18, 2022