कनाडा बैठे यह गैंगस्टर : पंजाब का माहौल खराब करने की रचते हैं साजिश, 7 गैंगस्टरों को भारत लेकर आने की कोशिश की जा रही

by

चंडीगढ़ : 3 अक्तूबर :कनाडा बैठे कई गैंगस्टर अपने साथियों के साथ मिल कर पंजाब का माहौल खराब करने की साजिश रच रहे हैं। पंजाब पुलिस की इंटेलीजैंस विंग तथा एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की अधिकारियों मुताबिक केंद्रीय एजैंसी के सहयोग से 7 गैंगस्टरों को भारत लेकर आने की कोशिश की जा रही है। इनमें 5 को ए-कैटागरी में रखा गया है। जिसमें लखवीर सिंह लंडा, गोल्डी बराड़, चरणजीत सिंह उर्फ रिंकू रंधावा, अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला तथा रमनदीप सिंह उर्फ रमन जज का नाम शामिल है। इसके अलावा शेष बचे गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ बाबा डल्ला तथा सुखदुल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेका हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ए-कैटागरी वाले गैंगस्टर अपने गुर्गों के साथ काम करते हुए पंजाब में आतंकवादी वारदातों तथा कत्लकांड को अंजाम दे रहे हैं तथा जबरन पैसे भी वसूलते हैं।
ए-कैटागरी में शामिल गैंगस्टर :
सतविन्द्रजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ :
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ आदेश नगर, श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला है। वह स्टडी वीजे पर कनाडा गया था। गोल्डी बराड़ तथा सिद्धू मूसेवाला कत्लकांड तथा कांग्रेसी यूथ नेता गुरलाल सिंह पहलवान के कत्ल में शामिल होने के आरोप हैं। इसके अलावा उस पर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए पैसे, हथियार समेत वाहन मुहैया करवाने, टारगेट किलिंग व फिरौती मांगने के भी आरोप लगे हैं।
अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला :
गैंगस्टर अर्श डल्ला, गांव डल्ला, जिला मोगा का रहने वाला है। वह ब्रिटिश कोलंबिया का पीआर धारक भी है। अर्श डल्ला पर रिपुदमन सिंह मालिक के कत्ल करने के आरोप हैं। इसके अलावा यह आतंकवादी हरदीप निज्झर के साथ मिल कर नौजवानों को कट्टर बनाने में भी माहिर है। यह विदेश में बैठा गैंगस्टरों तथा आतंकवादी गुर्गों को पैसे भी भेजता है।
सुखदुल सिंह उर्फ सुक्खा :
गैंगस्टर सुक्खा जिला मोगा का रहने वाला है। यह भी टूरिस्ट वीजे पर कनाडा गया था तथा हाल ही में ओनटोरियो में रह रहा है। यह अरमानिया बैठे गैंगस्टर लक्की पटियाल के साथ बंबीहा गैंग की गतिविधियों को संभाल रहा है। इसके अलावा सुक्खा कैदियों को भगाने में सहायता करने, दंगे करने तथा आपराधिक धमकियां देने के आरोप हैं। गैंगस्टर बाबा डल्ला तथा सुक्खा को लुक आउट नोटिस जारी हो चुके हैं।
चरणजीत सिंह उर्फ रिंकू रंधावा :
गैंगस्टर रिंकू रंधावा, बिहला पिंड, जिला बरनाला का रहने वाला है। फर्जी दस्तावेजों द्वारा पासपोर्ट प्राप्त करके यह विदेश फरार हो गया था तथा अब कनाडा में ही रह रहा है। इस पर भी कत्ल, टारगेट किलिंग, जबरन वसूली करने के आरोप हैं। इसके अलावा आरोपियों को पंजाब में से बाहर भेजने में भी यह मुख्य भूमिका निभा चुका है।
रमनदीप सिंह उर्फ रमन जज :
गैंगस्टर रमन जज फिरोजपुर के बाबा रामलाल नगर का रहने वाला है। वह स्टडी विजे पर ब्रिटिश कोलंबिया गया था तथा सूत्रों के मुताबिक वह अब भी वहीं रह रहा है। बता दें कि जयपाल भुल्लर गैंग के जेल में बंद गैंगस्टर गगनदीप का छोटा भाई है। इस पर नौजवानों को कट्टरपंथी बनाने तथा टारगेट किलिंग करवाने के आरोप हैं। इसके अलावा रमन जज ने वर्ष 2021 में फिल्लौर के एक पंडित पर हमला करने पैसे देने तथा हथियार मुहैया करवाने के भी आरोप लगे हैं।
लखवीर सिंह उर्फ लंडा : गैंगस्टर लंडा तरनतारन के गांव हरीके का रहने वाले है। इसका नाम मोहाली में इंटेलीजैंस हैडक्वार्टर पर हुए हमले के साथ भी जुड़ा बताया जाता है। इसके अलावा लंडा पर पंजाब के डाक्टरों, कारोबारियों तथा अन्य लोगों के पास फिरौती मांगने के भी आरोप हैं। यह सभी गैंगस्टर ए-कैटागरी सूची में शामिल हैं तथा इन्हें लॉकडाउन नोटिस के साथ-साथ रेड कार्नर नोटिस भी जारी हो चुके हैं।
गुरप्रीत सिंह उर्फ बाबा डल्ला : गैंगस्टर बाबा डल्ला लुधियाना के गांव डल्ला का रहने वाले है। यह टूरिस्ट वीजे पर कनाडा गया था तथा अब ब्रिटिश कोलंबिया में है। इस पर बेअदबी मामले के आरोपी महेन्द्रपाल सिंह का नाभा जेल करने के आरोप हैं।

इस सब से पहले गैंगस्टर लारैंस बिश्नोई का खासमखास गैंगस्टर दीपक टीनू जो कि गत दिवस मानसाा पुलिस की हिरासत में से फरार हो गया था, ने कहा कि वह एक ऐसा पागल है, जो जेल में भी आजाद है। इस पर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के अलावा चंडीगढ़ में कत्ल के 10, कत्ल करने की कोशिश के 15 मामले दर्ज हैं। यह सभी गैंगस्टर विदेशों में बैठे ही पंजाब का माहौल खराब कर रहे हैं, पर पुलिस अब तक भी किसी को काबू नहीं कर सकी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

War against drug addiction : District

Deputy Commissioner appealed to all departments to make collective efforts Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/April 25 : Deputy Commissioner Ashika Jain said that under the ‘War against drug addiction’ campaign, the district administration is working with full seriousness...
article-image
पंजाब

15 न्शीले टीके, 28 ग्राम नशीला पदार्थ व 5750 ड्रग मनी ऑल्टो कार चालक से बरामद

गढ़शंकर, 11 दिसंबर  : माहिलपुर पुलिस ने ऑल्टो कार चालक से 15 न्शीले टीके, 28 ग्राम नशीला पदार्थ व 5750 ड्रग मनी बरामद कर मामला दर्ज किया है। इस संबधी एस एच ओ बलविंदर...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

भड़क गए पंजाब के भाजपा नेता : कंगना रनौत को संत जरनैल सिंह और सिख समुदाय के खिलाफ अनावश्यक टिप्पणी करने से बचना चाहिए

भारतीय जनता पार्टी  के नेता और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश  ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत  से खालिस्तान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले जरनैल सिंह भिंडरावाले और सिख समुदाय के खिलाफ...
article-image
पंजाब

आशू को समन भेजने वाले एसएसपी सस्पेंड : लुधियाना पश्चिम की राजनीति में बड़ा ट्विस्ट

लुधियाना :    लुधियाना पश्चिम उपचुनाव से पहले पंजाब की राजनीति में एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू को समन भेजने वाले एसएसपी जगतप्रीत सिंह...
Translate »
error: Content is protected !!