नई दिल्ली : पंजाब के जालंधर से गई नूरमहल थाने की पुलिस ने पत्नी को धोखा देने वाले एनआरई पति को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। एनआरई पति कनाडा भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने सूचना मिलते ही उसकी घेराबंदी कर ली फ्लाइट में सवार होने से पहले हथकड़ियों में जकड़ में पुलिस की गाड़ी में बिठा लिया। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इस शख्स पर शादी के बाद पत्नी को कनाडा बुलाने के नाम पर 30 लाख रुपए मांगने का आरोप है। जब पत्नी ने उसे पैसे नहीं दिए तो उसने वीजा लगवाने की बजाय पत्नी को तलाक के कागज भिजवा दिए।
इसी के साथ आपको बताते चले कि ससुराल पक्ष की तरफ से गुरविंदर के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जैसे ही गुरविंदर कनाडा से दिल्ली पहुंचा तो LOC जारी होने की वजह से एयरपोर्ट पर ही उसको गिरफ्तार कर लिया गया। नूरमहल थाना पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गुरविंदर को गिरफ्तार कर लिया।