कपूरथला में “फिट ऑलवेज़ हिट क्लब” द्वारा समर कैंप का आयोजन: प्रोफेसर डॉ. अमरीक सिंह

by

कपूरथला/दलजीत अजनोहा : डॉ. अमरीक सिंह एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने पंजाब और पंजाबियों का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। डॉ. अमरीक सिंह सेवानिवृत्त प्रोफेसर हैं और खेल जगत में एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने कई महान खिलाड़ियों को कोच बनाया है और अनेक प्रोफेसर, कोच और शिक्षक तैयार किए हैं। आज भी वे लगातार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हेड जज और टेक्निकल डायरेक्टर के रूप में कबड्डी, वेटलिफ्टिंग और पावरलिफ्टिंग जैसे खेलों के लिए विदेशों से आमंत्रित किए जाते हैं।

डॉ. अमरीक सिंह ने बताया कि पिछले ढाई-तीन वर्षों से कपूरथला जिले में डीसी चौक पर “फिट ऑलवेज़ हिट क्लब” राइस ब्रदर्स द्वारा चलाया जा रहा है, जहाँ हर उम्र के लोगों के लिए शारीरिक और मानसिक गतिविधियाँ करवाई जाती हैं। जिस तरह क्लब का नाम है, उसी तरह उनका कार्य भी है। यह देखकर गर्व होता है कि हमारे जैसे छोटे शहर में इतने उच्च स्तर की ट्रेनिंग दी जाती है कि बच्चे विभिन्न गतिविधियों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत और पंजाब का नाम रोशन कर रहे हैं।

यहाँ बड़ों के लिए वजन घटाने और स्वास्थ्य लाभ हेतु योगाभ्यास करवाया जाता है। बच्चों को कराटे, किकबॉक्सिंग, बॉक्सिंग, वुशु, वॉविनम, एमएमए और सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाती है। साथ ही डांस, एरोबिक्स और सप्ताहांत में म्यूज़िक और आर्ट एंड क्राफ्ट की कक्षाएं भी आयोजित की जाती हैं।

डॉ. साहब ने बताया कि उन्हें इस समर कैंप में शामिल होने का अवसर मिला, जहाँ जाकर उन्होंने देखा कि बहुत छोटे और मासूम बच्चे बड़े ही शांति और खुशी से कराटे, म्यूज़िक, डांस, पेंटिंग आदि की कक्षाएं ले रहे हैं। हर बच्चे में जोश और सीखने की उत्सुकता बहुत अधिक थी।

जब डायरेक्टर श्री भुवन राइस जी से पूछा गया कि इतनी सारी गतिविधियाँ कैसे करवाई जाती हैं, तो उन्होंने बताया कि उनके साथ एक टीम है, जिसमें हर व्यक्ति अपने क्षेत्र का विशेषज्ञ शिक्षक है। जिसमें श्री हिमांशु धीमान आर्ट और म्यूज़िक सिखाते हैं, श्री पांडव राइस कराटे और योगा करवाते हैं और वे स्वयं डांस व फन गेम्स जैसी गतिविधियाँ करवाते हैं, जिससे बच्चे रोज़ नई-नई चीज़ें सीख रहे हैं।

डॉ. साहब ने बताया कि इस क्लब में सभी मास्टर डिग्री होल्डर शिक्षक हैं, जो बच्चों को बहुत प्यार और सरलता से एडवांस ट्रेनिंग देते हैं।

इस समर कैंप में हार्दिक राजपूत, शानवी सिंह जम्वाल, अरमानीप सिंह, धृति वर्मा, वृधि, धीरेन वर्मा, दिव्यांशी, मृदुल गुप्ता, कनवबीर सिंह, लविन गुप्ता, शिवांश, रुद्रांश घुम्मन, सुनावरतूर, देवांश, रिधान, सेजल, नवदीप कौर, कृषिका, रयान राणा, प्रभगुण सिंह, गुरसिदक कौर, करणवीर शर्मा, माधव गुप्ता, अगमप्रीत सिंह, सीरत कौर, नाम्य मल्होत्रा, दित्य मल्होत्रा आदि बच्चों ने भाग लिया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

पुलिस ने 8 युवकों को किया गिरफ्तार : 4 किलो हेरोइन, 1 जिगना पिस्तौल, 2 मैगज़ीन 45 जिंदा कारतूस और 2 लाख की ड्रग्स मनी बरामद

अमृतसर :  पंजाब में सरहद पार से ड्रग्स और हथियार मंगवाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी को देखते हुए पंजाब पुलिस ने ऐसे गैंगों पर शिकंजा कसने की मुहिम चलाई है।इसी के...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

फायरिंग – महिला के घर गांव महितावपुर में कल देर रात फायरिंग : पुलिस ने 6 खोल किए बरामद..सात दिन में गढ़शंकर में तीसरी फायरिंग की घटना

गढ़शंकर l गांव महितावपुर में एक महिला के घर पर कल देर रात फायरिंग की गई। जिसका देर शाम को तब पता चला जब बच्चे कारतूसों के खोल लेकर घूमते दिखे तो पंचायत ने...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

4 सेकंड में 7 थप्पड़, महिला ने टोल बूथ में घुसकर कर्मचारी को पीटा; पिटाई का वीडियो वायरल

ऊतर प्रदेश के हापुड़ स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर हंगामे का मामला सामने आया है। गाजियाबाद की ओर से कार में सवार होकर आई एक महिला ने टोल बूथ में घुसकर एक कर्मचारी की...
article-image
पंजाब

पिछली सरकारों ने निजी हितों के लिए सत्ता का दुरुपयोग किया : सीएम मान

फाजलिका : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने एक बार फिर से विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्होंने अपनी निजी लाभ के लिए सत्ता का दुरुपयोग किया। मान ने...
Translate »
error: Content is protected !!