मोगा । मोगा जिले के थाना समालसर के अंतर्गत पड़ते गांव माड़ी मुस्तफा में आज कबड्डी मुकाबले के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने हरजीत सिंह पिंटा पर गोलियां चलाई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई । घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है। मोगा के बाघा पुराना के गांव माड़ी मुस्तफा में दो मोटरसाइकिल सवारों ने दो व्यक्तियों पर गोलियां चला दीं। एक की मौत हो गई जबकि एक जख्मी बताया जा रहा है। गोली लगने के कारण हरजीत सिंह पिंटा की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार वहां कबड्डी का मैच चल रहा था। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने हरजीत सिंह पिंटा को गोलियां मार कर मार दिया। मौके पर पुलिस पहुंच गई है तथा जांच की जा रही है।