होशियारपुर : 12 पंजाब एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एचपीएस शेरगिल की अगुवाई में एटीसी 23-24 रिजिनल सेंटर पंजाब यूनिवर्सिटी , बजवाड़ा में 12 जून से 2 जुलाई तक शिविर लगाए गए।
इन शिविरों में होशियारपुर के विभिन्न सरकारी व प्राइवेट स्कूलों और कॉलेजों के लगभग 900 बच्चों ने भाग लिया। इन शिविरों में बच्चों ने फायरिंग, संस्कृति, स्पॉट, व्यक्तिगत व्यक्तित्व, शारीरिक फिटनेस, अग्निशमन, भारतीय हथियारों को खोलने जोड़ने की सिखलाई जैसी विभिन्न गतिविधियो में हिस्सा लिया।
इन गतिविधियों में विजेता विद्यार्थियों को कैप कमांडर दुआरा सम्मानित किया गया और भविष्य में अच्छे नागरिक बनकर देश की रक्षा के लिए तैयार रहने का संदेश दिया। सीएटीसी कैम्प में भारतीय सेना में शामिल होने के बारे में जानकारी ढ़ी गई। ARO ऑफिस जालंधर के कर्नल जयवीर सिंह ने बच्चों को सेना में भर्ती होने की विभिन्न श्रेणियों, शर्तों के बारे में बताया गया। कमांडिंग अफसर कर्नल एचपीएस सर्जिल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस कैंप में थर्ड ऑफिसर गुरुमीत सिंह, थर्ड ऑफिसर बीरबल, केयर टेकर आकाश, लेफ्टिनेंट रजनी पठानिया, एसएच तारा सिंह आदि शामिल थे.