होशियारपुर, 22 नवंबर:
भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से जारी प्रोग्राम के अंतर्गत वोटर सूचियों के सरसरी संशोधन के कार्य की चैकिंग करने के लिए डिविजनल कमिश्नर-कम-रोल आब्जर्वर जालंधर डिविजन वी.के मीणा की ओर से ई.आर.ओ. 39 -मुकेरियां के बूथों की सुपर चैकिंग की गई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नई बन रही वोटों, निपटाए जा रहे एतराज व बी.एल.ओज की हाजिरी चैक की। इस दौरान उनके साथ जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात भी मौजूद थे। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के हर नागरिक की वोट बनाना यकीनी बनाया जाए।
रोल आब्जर्वर जालंधर डिविजन ने इस दौरान नए बनाई जा रही वोटों व संशोधित वोटों संबंधी फार्मों की भी चैकिंग की। उन्होंने बताया कि वोटर सूचियों का प्राथमिक प्रकाशन 1 नवंबर 2021 को किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग की ओर से जारी वोटर सूची प्रोग्राम के अनुसार आम जनता से दावे व एतराज 30 नवंबर तक लिए जाएंगे। उन्होंने लोगों को जागरुक करने के लिए स्वीप अभियान स्कूलों, कालेजों व अन्य प्रमुख स्थानों पर चलाने संबंधी भी अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि 20 व 21 नवंबर को पोलिंग स्टेशनों में विशेष कैंप लगाए गए थे ताकि इन कैंपों में 18 वर्ष के हो चुके नौजवानों की वोटें बनाई जा सकें व वोटों का संशोधन किया जा सके। इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य)-कम- अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी संदीप सिंह, एस.डी.एम. मुकेरियां नवनीत कौर बल, एस.डी.एम. दसूहा रणदीप सिंह हीर. चुनाव तहसीलदार हरमिंदर सिंह, कानूनगो दीपक कुमार भी मौजूद थे।
कमिश्नर जालंधर डिविजन ने ई.आर.ओ-39 मुकेरियां के पोलिंग बूथों की सुपर चैकिंग की
Nov 22, 2021