गढ़शंकर: पंजाब फुटबाल एसोसिएयान दुारा करवाई जा रही 35वीं जेसीटी पंजाब स्टेट सुपर फुटबाल लीग के पंजाब सुपर लीग के लिए कवालीफाई दौर का मुकावला बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज के उलंपियन जरनैल सिंह फुटबाल स्टेडियम में करवाया गया। जिसके लिए उलंपियन जरनैल सिंह फुटबाल टूर्नामैंट कमेटी गढ़शंकर ने प्रबंध किए। यह मुकावला उलंपियन जरनैल सिंह फुटबाल कलब गढ़शंकर व कुंदन सिंह फुटबाल कलब बड्डों में हुया तो दोनों टीमों दुारा दो दो गोल किए और मुकावला टाई हो गया। इस दौरान वित सचिव योगराज गंभीर, शलिंद्र सिंह राणा, अशोक पराशर, बड्डों कलब की और से प्रिसीपल जगमोहन सिंह, प्रिसीपल रिक्की मिन्हास, फुटबाल कोच हरदीप सिंह गिल, चरनजीत कुमार पोसी, जसवीर सिंह भारटा, फुटबाल कोच थापा, त्रिलोचन सिंह गोलियां आदि मौजूद थे।
कलब गढ़शंकर व कुंदन सिंह फुटबाल कलब बड्डों में हुया मुकावला रहा 2-2 से बराबर
Sep 30, 2021