गढ़शंकर : शहीद बलदेव राज सरकारी सीनियर सैंकंडरी सकूल बीनेवाल का दसवीं कक्षा का नतीजा शानदार रहा। यह जानकारी देते हुए सांईस अध्यापक पवन शर्मा ने बताया कि स्कूल के प्रिसीपल प्रगट सिंह के दिशा निर्देशों में चल रहे स्कूल का दसवीं का नतीजा शानदार रहा। इस बार दसवीं के नतीजे में स्कूल में कशिश पुत्र चैन कुमार ने 650 अंकों में से 622 अंक लेकर पहला स्थान, अमृत कोर पुत्री रघुवीर सिंह ने 564 अंक लेकर दूसरा स्थान और रजनी बाला ने 537 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। उलेखनीय है कि कशिश ने सांईस में से 100 से 100 अंक प्राप्त किए। पवन शर्मा दुारा दसवीं कक्षा को सांईस पढ़ाने का जिम्मा था। बीते वर्ष भी पवन शर्मा दुारा दसवीं कक्षा पढ़ाए गए पंजाबी के विषय में छात्रा हेमा ने पंजाबी में 100 में से 100 अंक लिए था। गत छे वर्ष से पवन शर्मा दुारा पढ़ाए विषयों में सौ प्रतीशत नतीजा आ रहा है और कई विधार्थी 100 में से 100 अंक लेकर उर्तीण हुए है। स्कूल के प्रिसीपल प्रगट सिंह और सांईस अध्यापक पवन शर्मा ने कशिश सहित सभी विधार्थियों को दसवीं में अच्छे नंबर प्राप्त करने के लिए वधाई दी उनके बेहतर भविष्य की कामना करते हुए विधार्थियों को कड़ी मिहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कक्षा इंचार्ज रजिंद्र सिंह दियाल और सांईस अध्यापक हरप्रीत कौर भी मौजूद थे।