चंड़ीगढ़ : पूर्व सीएम कैप्टन अमरेन्द्र सिंह जल्द ही मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलेंगे। जिससे वह पूर्व भ्रष्ट मंत्रियों और विधायकों की लिस्ट सौंपेंगे। खासतौर जो पिछली सरकार में अवैध रेत खनन में शामिल रहे। कैप्टन के इस दांव से कांग्रेसियों में खलबली मची हुई है।
उन्हें डर है कि कहीं कैप्टन उनका नाम न दे दें। यह डर इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि भ्रष्टाचार पर सीएम माने ने अपने मंत्रिमंडल के स्वास्थ्य मंत्री डा. विजय सिंगला को बर्खास्त कर पर्चा तक दर्ज करा दिया। यह मंत्री अब रूपनगर जेल में है।
कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने हाल ही में कहा था कि उनके पास अवैध रेत खनन में शामिल कांग्रेसी मंत्रियों और विधायकों के नाम की लिस्ट है। अगर सीएम भगवंत मान ने मांगे तो वह जरुर पूरी लिस्ट सौंप देंगे। कैप्टन का यह बयान तब आया था, जब पूर्व कांग्रेसी डिप्टी सीएम सुखजिन्द्र रंधावा ने उन्हें भ्रष्ट मंत्रियों के नाम बताने को कहा था। इसके बाद अमृतसर से सांसद गुरजीत औजला ने भी कैप्टन को कहा था कि वह नाम बताएं या फिर कांग्रेस को बदनाम न करें।
कांग्रसियों की धड़कने लगी बढ़ने : सीएम मान से मिल कैप्टेन देगें भ्र्ष्ट मंत्रियों, विधायकों व अन्य की सूची
May 28, 2022