आदमपुर : आदमपुर हलके से कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली के भांजे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। शराब पी रहे कुछ युवकों ने उस पर हमला किया। जिसके बाद उसे बेसबॉल बैट से पीटा गया। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ पुलिस ने विधायक के भांजे के साथ मौजूद रहे दो अन्य युवकों से पूछताछ की। उन्होंने बताया है कि वारदात को 8 युवकों ने अंजाम दिया है।
विधायक ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर को जिम्मेदार को ठहराया। साथ ही जालंधर के एसएसपी से सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।
दोनों पक्ष ठेके पर पी रहे थे शराब : मृतक की पहचान आदमपुर के गांव ब्यास के रहने वाले सन्नी के रूप में हुई है। जालंधर देहात के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया है कि मंगलवार रात को सभी आरोपी और पीड़ित युवक एक ही ठेके पर बैठकर शराब पी रहे थे। ये लोग एक-दूसरे को जानते नहीं थे।एसएसपी का कहना है कि हमने पीड़ित के साथ मौजूद रहे युवकों से बात की है। उन्होंने बताया है कि सन्नी और वे एक टेबल पर बैठे थे। वहीं, सारे आरोपी दूसरी टेबल पर बैठे थे। इसी दौरान सन्नी उठकर आरोपियों की टेबल पर जा बैठा। वहां उन लोगों की कुछ बातचीत हुई।
पीड़ित युवक बताते हैं कि आरोपियों ने सन्नी को एक पैग भी लगवाया। इसके कुछ देर बाद सन्नी के मोबाइल पर कॉल आई तो सन्नी किसी को गालियां देने लगा। इतने में आरोपियों को लगा कि सन्नी उन्हें गालियां दे रहा है। इसके बाद उन्होंने सन्नी को पीटना शुरू कर दिया। युवकों ने पुलिस को बताया है कि पहले आरोपियों ने सन्नी को लात-घूंसों से पीटा। इसके बाद एक आरोपी बाहर खड़ी स्कॉर्पियो से निकालकर बेसबॉल बैट ले आया। फिर उन्होंने सन्नी को बेसबॉल बैट से पीटा। उसे बचाने हम पहुंचे तो आरोपियों ने हमें भी पीट दिया। इससे सन्नी की मौत हो गई।
3 आरोपी गिरफ्तार : आदमपुर के डीएसपी कुलवंत सिंह ने बताया है कि आदमपुर में अनमोल, दमन, सुनील और परमजीत सिंह के साथ स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने मारपीट की थी। इनमें सुनील कुमार उर्फ सन्नी की मौत हो गई। वहीं, परमजीत और अनमोल को चोटें आई हैं। पुलिस ने गांव वडाला के रहने वाले मुख्य आरोपी कलमजीत सिंह और गांव खोजा के रहने वाले सुरिंदर सिंह सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, फरार चल रहे आरोपियों की तलाश के लिए टीमें रेड कर रही हैं।