कांग्रेसी विधायक के भांजे का कत्ल – 8 युवकों ने बेसबॉल बैट से पीटा

by

आदमपुर  :  आदमपुर हलके से कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली के भांजे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। शराब पी रहे कुछ युवकों ने उस पर हमला किया। जिसके बाद उसे बेसबॉल बैट से पीटा गया। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ पुलिस ने विधायक के भांजे के साथ मौजूद रहे दो अन्य युवकों से पूछताछ की। उन्होंने बताया है कि वारदात को 8 युवकों ने अंजाम दिया है।

विधायक ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर को जिम्मेदार को ठहराया। साथ ही जालंधर के एसएसपी से सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।

दोनों पक्ष ठेके पर पी रहे थे शराब    :  मृतक की पहचान आदमपुर के गांव ब्यास के रहने वाले सन्नी के रूप में हुई है। जालंधर देहात के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया है कि मंगलवार रात को सभी आरोपी और पीड़ित युवक एक ही ठेके पर बैठकर शराब पी रहे थे। ये लोग एक-दूसरे को जानते नहीं थे।एसएसपी का कहना है कि हमने पीड़ित के साथ मौजूद रहे युवकों से बात की है। उन्होंने बताया है कि सन्नी और वे एक टेबल पर बैठे थे। वहीं, सारे आरोपी दूसरी टेबल पर बैठे थे। इसी दौरान सन्नी उठकर आरोपियों की टेबल पर जा बैठा। वहां उन लोगों की कुछ बातचीत हुई।

पीड़ित युवक बताते हैं कि आरोपियों ने सन्नी को एक पैग भी लगवाया। इसके कुछ देर बाद सन्नी के मोबाइल पर कॉल आई तो सन्नी किसी को गालियां देने लगा। इतने में आरोपियों को लगा कि सन्नी उन्हें गालियां दे रहा है। इसके बाद उन्होंने सन्नी को पीटना शुरू कर दिया। युवकों ने पुलिस को बताया है कि पहले आरोपियों ने सन्नी को लात-घूंसों से पीटा। इसके बाद एक आरोपी बाहर खड़ी स्कॉर्पियो से निकालकर बेसबॉल बैट ले आया। फिर उन्होंने सन्नी को बेसबॉल बैट से पीटा। उसे बचाने हम पहुंचे तो आरोपियों ने हमें भी पीट दिया। इससे सन्नी की मौत हो गई।

3 आरोपी गिरफ्तार :  आदमपुर के डीएसपी कुलवंत सिंह ने बताया है कि आदमपुर में अनमोल, दमन, सुनील और परमजीत सिंह के साथ स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने मारपीट की थी। इनमें सुनील कुमार उर्फ सन्नी की मौत हो गई। वहीं, परमजीत और अनमोल को चोटें आई हैं। पुलिस ने गांव वडाला के रहने वाले मुख्य आरोपी कलमजीत सिंह और गांव खोजा के रहने वाले सुरिंदर सिंह सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, फरार चल रहे आरोपियों की तलाश के लिए टीमें रेड कर रही हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

बरियानी मार्किटों में जगह जगह खुल रही दुकानों में उन्हें हलाल मांस खिलाया जा रहा, जिसके बारे में हिंदू भाईओं को पता नहीं होता : कल सोमवार को डीसी को इस सबंधी ज्ञापन दिया जायेगा

नवांशहर :  शिव सेना उधव बाला साहिब ठाकरे की बैठक जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसविंदर मौहर के नेतृत्व में हुई। जिसमें पंजाब सचिव नरिंदर राठौड़, बलाचौर तहसील अध्यक्ष धर्मवीर विशेष रूप से उपस्थित थे।...
article-image
पंजाब

पंजाब के कॉलेजों में शिक्षण समय 7 घंटे करने की मांग — अनिल कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर, डीएवी कॉलेज होशियारपुर

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : डीएवी कॉलेज, होशियारपुर के इतिहास विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर अनिल कुमार ने पंजाब के कॉलेजों में शिक्षण समय बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया है। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से संबद्ध...
article-image
पंजाब , समाचार

पांच साल की अपनी बेटी की हत्या : 52 साल की महिला के प्यार के चक्कर में, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

खन्ना : मछीवाड़ा साहिब के गांव रोहले के गुरप्रीत सिंह ने 52 साल की महिला के प्यार के चक्कर में अपनी पांच साल की बच्ची की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार...
article-image
पंजाब

काका अमनदीप सिंह मट्टू की याद में 17वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित : -शिविर के दौरान 76 यूनिट रक्त किया एकत्रित

गढ़शंकर, 27 सितंबर: शहीद भगत सिंह चैरिटेबल सोसायटी गढ़शंकर के अध्यक्ष दर्शन सिंह मट्टू और चेयरपर्सन बीबी सुभाष मट्टू ने क्षेत्र की विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से अपने प्रिय काका अमनदीप सिंह...
Translate »
error: Content is protected !!