कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का लिया फैसला : राष्ट्रपति को भेजेंगे ज्ञापन

by
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का फैसला लिया है. यह विरोध मार्च मंगलवार (24 दिसंबर) को होगा और इसके जरिए गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफा देने की मांग उठाई जाएगी।  हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह जब तक डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर माफी नहीं मांग लेते, तब तक कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन देश भर में जारी रहेगा.
24 दिसंबर को पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन :  मंडी संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का नहीं, बल्कि देश के संविधान का अपमान किया है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि इसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को सदन में जाने से रोका गया। उन्होंने कहा कि यह चुने हुए प्रतिनिधि के अधिकारों का हनन है. उन्होंने इसे भारतीय जनता पार्टी की सुनियोजित साजिश बताया. प्रतिभा सिंह ने बताया कि हिमाचल कांग्रेस राष्ट्रीय आह्वान पर 24 दिसंबर को पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन करेगी। यह प्रदर्शन जिला स्तर पर भी होगा. इसके बाद विभिन्न जिला उपायुक्तों के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जाएगा. कांग्रेस गृह मंत्री अमित शाह के विरोध में मार्च करेगी और उन्हें अपने पद से हटाने की मांग उठाएगी।
राष्ट्रीय आह्वान के बाद सड़कों पर उतरेगी हिमाचल कांग्रेस :  वहीं, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि देश के लोगों ने अब भाजपा का संविधान विरोधी चेहरा देख लिया है. गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जिस तरह से अपमान किया है, वह कभी सहन नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा ही संविधान और सांप्रदायिक एकता की विरोधी रही है। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 24 दिसंबर को देशभर में कांग्रेस गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च करते हुए देश के सभी जिलों से राष्ट्रपति को ज्ञापन देगी. राठौर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी देश की प्रखर आवाज बन रहे हैं. संसद में उनकी आवाज दबाने के लिए भाजपा तरह तरह के षड्यंत्र रच रही है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सुन्नी कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन :

एएम नाथ। शिमला (सुन्नी) 10 अगस्त – राजकीय महाविद्यालय सुन्नी में आज बी.ए, बीकॉम, बी.एस.सी तथा बी.सी.ए प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षा आरंभ इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता शिविर हिम गौरव आईटीआई संतोषगढ़ में आयोजित : डीसी जतिन लाल बोले..जीवन है अनमोल, ना करें सड़क सुरक्षा नियमों की अवलेहना

रोहित जसवाल। ऊना, 23 जनवरी। सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत वीरवार को हिम गौरव आईटीआई संतोषगढ़ में नेहरू युवा केन्द्र ऊना और क्षेत्रीय परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।...
article-image
दिल्ली , पंजाब , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कैंटर कार की टक्कर में पति पत्नी और उनकी बेटी की मौत : कैंटर चालक मौके से फरार

गढ़शंकर : बिस्त दोआबा नहर पर कोट फतूही इलाके में गांव नूरपुर जट्टां में हुए एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक करीब...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

पंजवड़ की लाहौर में हत्या : आतंकी संगठन खालिस्तान कमांडो फोर्स के चीफ परमजीत सिंह पंजवड़ को दो लोगों ने गोलियां मारी

जालंधर : आतंकी संगठन खालिस्तान कमांडो फोर्स के चीफ परमजीत सिंह पंजवड़ की लाहौर में हत्या कर दी गई है, उसे जौहर कस्बे की सनफ्लावर सोसाइटी में घुसकर गोलियां मारी गईं। भारत में आतंकवाद...
Translate »
error: Content is protected !!