कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का लिया फैसला : राष्ट्रपति को भेजेंगे ज्ञापन

by
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का फैसला लिया है. यह विरोध मार्च मंगलवार (24 दिसंबर) को होगा और इसके जरिए गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफा देने की मांग उठाई जाएगी।  हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह जब तक डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर माफी नहीं मांग लेते, तब तक कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन देश भर में जारी रहेगा.
24 दिसंबर को पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन :  मंडी संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का नहीं, बल्कि देश के संविधान का अपमान किया है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि इसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को सदन में जाने से रोका गया। उन्होंने कहा कि यह चुने हुए प्रतिनिधि के अधिकारों का हनन है. उन्होंने इसे भारतीय जनता पार्टी की सुनियोजित साजिश बताया. प्रतिभा सिंह ने बताया कि हिमाचल कांग्रेस राष्ट्रीय आह्वान पर 24 दिसंबर को पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन करेगी। यह प्रदर्शन जिला स्तर पर भी होगा. इसके बाद विभिन्न जिला उपायुक्तों के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जाएगा. कांग्रेस गृह मंत्री अमित शाह के विरोध में मार्च करेगी और उन्हें अपने पद से हटाने की मांग उठाएगी।
राष्ट्रीय आह्वान के बाद सड़कों पर उतरेगी हिमाचल कांग्रेस :  वहीं, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि देश के लोगों ने अब भाजपा का संविधान विरोधी चेहरा देख लिया है. गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जिस तरह से अपमान किया है, वह कभी सहन नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा ही संविधान और सांप्रदायिक एकता की विरोधी रही है। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 24 दिसंबर को देशभर में कांग्रेस गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च करते हुए देश के सभी जिलों से राष्ट्रपति को ज्ञापन देगी. राठौर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी देश की प्रखर आवाज बन रहे हैं. संसद में उनकी आवाज दबाने के लिए भाजपा तरह तरह के षड्यंत्र रच रही है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

अन्याय, अधर्म और पाप कर्मों के विनाश को हुआ श्री परशुराम का अवतरण : कुलदीप सिंह पठानिया

श्री परशुराम जयंती के अवसर पर ब्राह्मण कल्याण परिषद भटियात द्वारा कार्यक्रम आयोजित विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने की अध्यक्षता एएम नाथ। चुवाड़ी, (चम्बा) :  विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस के झूठे वादों और भ्रष्ट इरादों के परिणाम स्वरूप हिमाचल की चारों लोक सभा सीटों पर और उपचुनावों में 6 की 6 विधानसभा सीटों का भाजपा की झोली में आना तय

एएम नाथ। हमीरपुर, 10 अप्रैल :  केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बुधवार को अपने हमीरपुर प्रवास के दौरान कहा कि जनविश्वास का यह जनसैलाब...
article-image
हिमाचल प्रदेश

2 फरवरी को सरकाघाट विस क्षेत्र के रखोटा में होगा ‘‘सरकार गांव के द्वार’’ कार्यक्रम : उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता

सरकाघाट 29 जनवरी – जिला के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रखोटा में 2 फरवरी को सुबह 10 बजे ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी एसडीएम...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हिमाचल प्रदेश

सीबीआई ने 7 आरोपियों के खिलाफ 10 हजार पेजों की चार्जशीट दाखिल : चार्जशीट में डिप्टी सीएम सिसोदिया का नाम नहीं

दिल्ली। शराब नीति घोटाले के मामले में सीबीआई की ओर से शुक्रवार को 7 आरोपियों के खिलाफ 10 हजार पेजों की चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया का नाम...
Translate »
error: Content is protected !!