कांग्रेस सरकार रोज़गार देने के बजाय रोजगार छीनने का काम कर रही : पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

by

 सराज :    पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू  सरकार पर निशाना साधा है l जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले युवाओं को जो गारंटी दी थी लेकिन कांग्रेस  की सरकार युवाओं को रोज़गार देने में पूरी तरह से नाकाम हो गई है l रोज़गार देने के बजाय रोजगार छीनने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार बने 10 महीने हो गए हैं और सुक्खू सरकार 680 करोड़ रुपये के स्टार्टअप फंड देने की बात ही नहीं कर रही है, जबकि यह इनकी चुनावी गारंटी थी।

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यदि सरकार अपने चुनावी गारंटी के स्टार्टअप फंड की व्यवस्था करती है, तो हज़ारों युवाओं को अपना व्यवसाय करने की सुविधा मिल जाती और इसका लाभ लेने वाले लोग न सिर्फ़ अपना रोज़गार करते बल्कि और भी हज़ारों लोगों को रोज़गार देते. इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी मज़बूती मिलती. उन्होंने कहा कि झूठ बोलकर सत्ता में आई कांग्रेस की प्रदेश का विकास करने की नीयत ही नहीं है। जयराम ठाकुर ने कहा यदि सरकार ने युवाओं से किए वादे को पूरा किया होता, तो आज आपदा के समय में लोगों को कितनी राहत मिल सकती थी. इस चुनावी वादे को पूरा करने के लिए किसी प्रकार की तकनीकी समस्या भी नहीं थी. यह वादा सिर्फ़ इसलिए पूरा नहीं हो पाया क्योंकि कांग्रेस की नीयत में ही खोट था।

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने प्रदेश के लोगों के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की शुरुआत की थी. हिमाचल के नागरिकों को कारोबार शुरू करने के लिए ऋण और ब्याज में सरकार सब्सिडी देती थी. कुल ऋण पर यह सब्सिडी पुरुषों के लिए 25 प्रतिशत, महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत और विधवा महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत थी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

जीवन है अनमोल अभियान का शुभारंभ किया ग्रामीण विकास मंत्री ने हरी झण्डी दिखाकर

ऊना – प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में समस्त महिलाओं भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जीवन है अनमोल अभियान शुरू किया है, जिसे ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज,...
article-image
हिमाचल प्रदेश

दोआबा साहित्य सभा गढ़शंकर की मासिक बैठक आयोजित : साहित्यिक गतिविधियों तथा आमदन-खर्च का किया व्यौरा पेश

गढ़शंकर, 8 अप्रैल: दोआबा साहित्य सभा गढ़शंकर की अप्रैल माह की मासिक बैठक प्रधान डॉ. बिक्कर सिंह की अध्यक्षता में सभा के कार्यालय गांधी पार्क गढ़शंकर में हुई। बैठक दौरान वर्ष 2023-24 दौरान हुई...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हार की हताशा में हमारी जन सभाओं में व्यवधान डाल रही है सरकार : जयराम ठाकुर

सत्ता का दुरुप्रयोग करके के कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है सरकार एएम नाथ। मंडी :   नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी के बल्ह और सदर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बागवानों ने पालमपुर में सीखे खुंब उत्पादन के गुर

ऊना, 29 अक्तूबर – किसानों की आय बढ़ाने और स्वरोजगार सृजन हेतू बागवानी विभाग ने जिला ऊना के किसानों के लिए कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में खुम्ब (मशरूम) की खेती करने और उसके बेहतर रखरखाव...
Translate »
error: Content is protected !!