शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए काग्रेस पार्टी ने टिकटों की पहली सूची में 46 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। लेकिन अभी भी 22 सीटों पर पेच फंसा हुया है। जिसमें छे नए चिहरे सहित वीस युवाओं को मैदान में उतारा है। 20 विधायकों में से 19 को दोबारा टिकट दी गई है। किनौर के विधायक जगत सिंह नेगी का टिकट अभी लटका हुया है। पहली सूची में तीन महिलाओं को टिकट दिया गया है। जिन्में डलहौजी से आशा कुमारी,पच्छाद से दयाल प्यारी और मंडी से चंपा ठाकुर शामिल है। जिला ऊना में तीन सीटों, कागडां में पांच सीटों, जिला कुल्लू में दो, जिला शिमला, सौलन व सिरमौर और चंबा में एक एक सीट पर पेच फंसा हुया है। लिहाजा इन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम हाईकमान ने फाईनल नहीं किए।
जिला ऊना : हरोली से मौजूदा विधायक व नेता पतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री, ऊना से भी मौजूदा विधायक सतपाल रायजादा को टिकट दे दिया गया तो गगरेट, चिंतपूर्णी व कुटलैहड़ की सीटों पर पेच फंस गया है।
जिला हमीरपुर : सुजानपुर से मौजूदा विधायक रजिंद्र राणा, बढ़सर से इं्रददत लखनपाल, भोरंज से सुरेश कुमार, नादौन से चुनाव प्रचार समिति के संयोजक सुखविंदर सिंह सुखी को टिकट दे दिया गया तो हमीरपुर सीट पर अभी मामला अटका हुया है।
जिला कागड़ां : नूरपुर से अजस महाजन, ज्वाली से प्रो. चंद्र कुमार, जसवां परागपुर से सुरेंद्र मनकोटिया, फतेहपुर से भवानी सिंह पठानिया, ज्वालामूखी से संजय रतन, शाहपुर से केवल सिंह पठानिया, नगरोटा बगवां से रघ़ुवीर सिंह बाली,धर्मशाला से सुधीर शर्मा, पालमपुर से आशीष बुटेल, बैजनाथ से किशोरी लाल को टिकट दी गई है लेििकन सबसे ज्यादा सीटों वाले जिले की पांच सीटों कागड़ां, इंदौरा, देहरा, जयसिंहपुर, सुलह पर मामला फंसा हुया लग रहा है।
जिला मंडी : मंडी से चंपा ठाकुर, द्रंग से कौल सिंह ठाकुर, बल्ह से प्रकाश चौधरी तो सुदंरनगर से सोहन लाल ठाकुर,सराज से चेतराम ठाकुर को मैदान में उतारा गया है।
जिला सिरमौर : पिच्छाद से दयाल प्यारी, शिलाई से हर्षवर्धन, नाहन से अजय सोलंकी, श्री रेणूका जी से विनय कुमार को टिकट दे दिया गया तो पांवटा साहिब में मामला उलझा हुया है।
जिला शिमला : ठियोग से कुलदीप राठौर,कुसुप्टी से अनिद्धद सिंह, चौपाल से रजनीश किमटा, शिमला ग्रामीण से मौजूदा विधायक विक्रमादित्य सिंह,जुब्बल कोटखाई से रोहित ठाकुर, रामपुर से नंदलाल और रोहड़ू से मोहन लाल ब्राकटा को चुनावी दंगी में काग्रेस ने उतार दिया है तो शिमला शहरी से पार्टी अभी तक कोई फैसला नहीं कर पाई।
जिला सोलन : अर्की सीट से संजय अवस्थी, दून से राज कुमार, कसौली से विनोद सुल्तानपुरी,सोलन से धनी राम शांडिल को प्रत्याशी बनाया गया है। लेकिन नालागढ़ सीट पर मामला निपटा नहीं लिहाजा नालागढ़ से टिकट होलड पर डाली गई है।
जिला चंबा : चंबा से नीरज नययर, डलहौजी से मौजूदा विधायक आशा कुमारी, चुराह से यशवंत खन्ना, भटियात से कुलदीप पठानिया का पहली सूची में नाम आ गया है। लेकिन भरमौर सीट से अभी नाम फाईनल नहीं किया गया है।
जिला कुल्लू : कुल्लू से सुंदर सिंह ठाकुर, बंजार से खीमीराम को टिकट दी गई तो मनाली और आनी से अभी तक टिकट किसी को भी नहीं दिया गया।
जिला लाहौल स्पिति : लाहौल स्पिति से रवि ठाकुर,