गढ़शंकर – यूनाइटेड किसान मोर्चो द्वारा आज जियो कार्यालय के सामने धरनों के 152वे दिन हरबंस सिंह बछोही व कमरेड दर्शन सिंह मट्टू ने उपस्थित किसानों को संबोधित किया उन्होंने कहा कि जब तक मोदी सरकार कृषि व किसान विरोधी अध्यादेश वापस नहीं ले लेती व तीनो कानून रद्द करने व न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून का रूप नही देती तबतक आंदोलन चलता रहेगा। वक्ताओ ने कहा कि कोरोना महामारी और विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनावों में हार से भाजपा ने सबक नहीं सीखा है। गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों की दैनिक आवश्यकताएं की पूर्ति मुश्किल हो गई है। इस दौरान गुरनेक सिंह भज्जल, गोल्डी पानम के अलावा बलदेव राज बडेसरो, अवतार सिंह डेनोवाल कलां, गुरविंदर पंडिसुरा सिंह, दलजीत सिंह, रमेश कुमार, गुरदीप सिंह, चौधरी ने किया। सरबजीत सिंह आदि उपस्थित थे।
Prev
पछिम बंगाल में हुई हिंसा के लिए ममता बनर्जी, कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार.... राज्य में कानून व्यवस्था नाम की चीज नही, लगाया जाए राष्ट्रपति शासन....तरुण अरोड़ा।
Nextकौन सी दुकान किस दिन खुलेगी ? किराने की दुकाने अब मंगलवार व शुक्रवार को तथा गारमेंटस, कपड़े की दुकान, हैंडलूम,जूते,ज्वैलरी,टेलर,ड्राइ क्लीनर केवल सोमवारसुबह 11 बजे से सांय 5 बजे तक खुलेंगी