माहिलपुर/दलजीत अजनोहा : कानून सभी के लिए समान है किसी को भी कानून की अवहेलना नहीं करने दी जाएगी पुलिस अधिकारियों के इन दिशा निर्देशों को आज पूरी तरह से लागू किया पुलिस थाना माहिलपुर में तैनात ए एस आई गुरनेक सिंह ने बह आज अपनी टीम के साथ 15 अगस्त और बाजार में गलत पार्किंग की चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान जेजो रोड पर बाजार के बीच काले रंग की थार जिस की शीशे काले और टायर बाहर बढ़ा कर डाले हुए थे तो ए एस आई गुरनेक सिंह की ओर से थार गाड़ी के वारे में पूछ ताश की तो बह पुलिस कर्मचारी की ही गाड़ी थी उसके काले शीशे और गलत पार्किंग का चलान किया और 15 अगस्त की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चेकिंग के दौरान चालान किए