कामाही देवी मंदिर में गूंजा दिव्य ज्ञान: महंत राज गिरी जी महाराज का एकता व धर्म का संदेश

by

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : प्राचीन और पावन कामाही देवी मंदिर में एक आध्यात्मिक रूप से प्रेरणादायक सभा का आयोजन हुआ, जिसमें मंदिर के गद्दीनशीन महंत राज गिरी जी महाराज ने एम.आर.सी. ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश रंजन के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर महंत जी ने मानवता के लिए धर्म और करुणा पर आधारित एक गूढ़ और प्रेरणादायक संदेश साझा किया।

महंत जी ने उपस्थित श्रद्धालुओं और गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए सत्य, करुणा, एकता और सेवा (निःस्वार्थ सेवा) जैसे मूल्यों की महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने सभी से अपील की कि वे आधुनिक भौतिकता और व्यस्तताओं के युग में भी अपनी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जड़ों से जुड़े रहें। उन्होंने कहा, “आज के अस्थिर और तनावपूर्ण समय में समाज के कल्याण हेतु धर्म के मार्ग पर चलना और शाश्वत मूल्यों को अपनाना अत्यंत आवश्यक है।”

पहाड़ों की शांत वादियों में स्थित कामाही देवी मंदिर पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व से परिपूर्ण है। ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर की स्थापना महाभारत काल में हुई थी और यह शक्तिपीठों में से एक है, जहां माँ कामाक्षा (कामाही) के शक्तिशाली किंतु करुणामयी स्वरूप की पूजा होती है। नवरात्रों और अन्य पावन अवसरों पर हजारों श्रद्धालु इस मंदिर में दर्शन करने आते हैं।

इस अवसर पर कई प्रमुख हस्तियां भी महंत जी का आशीर्वाद लेने पहुंचीं, जिनमें वरिष्ठ पत्रकार संजीव कुमार, विजय मॉल दसूया के एमडी विजय शर्मा, राजीव उप्पल, रंजन रल्हन, शुतरी, आशु पर्ल, सुभाष चंदर डडवाल, शिव झीगन, हरजीत पाल सिंह, धीरज धीर (बब्बा धीर), बिशन दास, डॉ. सुरजीत अरे, गुरजीत सिंह, पवन कुमार पम्मा, गोल्डी पम्मा और रिम्पा शर्मा शामिल रहे।

मंदिर परिसर में मंत्रोच्चारण, भजन और श्रद्धा के वातावरण ने एक दिव्य ऊर्जा का संचार किया, जिसने सभी को आत्मचिंतन व आंतरिक शांति का अनुभव कराया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

मोहल्ला सेंट्रल टाऊन में 29 लाख रुपए की लागत से बने ट्यूबवेल का विधायक जिम्पा ने किया उद्घाटन

विधायक जिम्पा ने कहा, शहरवासियों को मिलेगी बेहतर जल आपूर्ति सुविधा होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  शहरवासियों को पेयजल सुविधा में और सुधार लाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए विधायक ब्रम शंकर...
article-image
पंजाब

पूर्ण स्वराज के लिए ईमानदारी से करें कार्य : अमरजीत

सभ्याचार संभल सोसाइटी ने शहीद ए आजम भगत सिंह को समर्पित करवाया सेमिनार होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : जब देश गुलाम था तब एक शहीदे आज़म ने पूरे देश में क्रांति की लहर को अपना जीवन...
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

जवाहर नवोदय विद्यालय ने छठी कक्षा की दाखिला परीक्षा 29 को: प्रिंसिपल रंजू दुग्गल

विद्यार्थी विद्यालय की वैबसाइट www.navodaya.gov.in पर दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं प्रवेश पत्र होशियारपुर, 05 अप्रैल: जवाहर नवोदय विद्यालय फलाही की प्रिंसिपल रंजू दुग्गल ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय फलाही...
article-image
पंजाब

पिस्तौल की नोक पर तीन लुटेरों ने दिन दहाड़े महिला से लूटा कीमती सामान

गढ़शंकर : क्षेत्र में चोरी और लूट की घटनाओं में निरंतर इजाफा हो रहा है। ताजा लूट की घटना गांव पोसी निवासी सुखदेव सिंह की पत्नी जसवंत कौर के साथ हुई है जिसे दिन...
Translate »
error: Content is protected !!