गढ़शंकर : गढ़शंकर नंगल रोड़ पर गांव गढ़ी मट्टों के पास कार पर पेड़ की बड़ी टाहनी टूट कर गिर गई । जिसमें कार को काफी नुकसान पहुंचा लेकिन कार में स्वर पति पत्नी उनकी बेटी और नातिन बाल बाल बच गए जानकारी मुताबिक जोगिन्दर सिंह पुत्र शिवशंकर सिंह निवासी खेड़ा कमलोट सुबह करीब साढ़े दस वजे अपनी पत्नी, बेटी और के साथ नवांशहर अपनी चार वर्षीय नातिन को दवाई लेने जा रहे थे । तो जब बह गांव गढ़ी मट्टों के पास पहुंचे तो पेड़ की एक बड़ी टाहनी टूट कर कार पर गिर गई । जिससे कार बुरी तरह ख़स्तीग्रस्त हो गई । स्थानीय लोगो ने कार में से चारों को कार से बाहर निकाला लेकिन चारों कार स्वर बाल बाल बच गए। इस दौरान मौके पर एएसआई परविंदर सिंह मौके पर पहुँच गए और दुर्घटनाओं के कारणों की जांच शुरू कर दी । कंडी संघर्ष कमेटी के महासचिव कामरेड दर्शन सिंह मट्टू व बीबी सुभाष मट्टू ने प्रशासन व विभाग से मांग की कोई और बड़ी दुर्घटना होने से पहले ही सड़क की किनारों पर खड़े बृक्ष कटवाए जाए ।