कार में थी दुल्हन, ट्रैफिक पुलिस ने रोकी गाड़ी , चालान काटने की बजाय …पंजाब पुलिस बोली शादी मुबारक

by
उत्तर भारत में एक बार फिर विंटर वेडिंग सीजन ने तेजी पकड़ ली है. सोशल मीडिया पर शादी से एक बार फिर एक के बाद एक वीडियो सामने आ रहे हैं. अब जो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखने के बाद किसी का भी मन खट्टा (खासकर पुरुषों) हो सकता है।
दरअसल, यह वीडियो पंजाब से आया है. इस वीडियो में होने वाली दुल्हन कार में अपनी बहन और सहेलियों के साथ जा रही हैं. पंजाब ट्रैफिक पुलिस ने इन्हें रोका और इनका चालान काटने की बजाय क्या किया, वीडियो में देखें.
पंजाब पुलिस बोली शादी मुबारक :  वीडियो में आप देख सकते हैं कि पंजाब की सड़क पर ट्रैफिक पुलिस वाले तैनात हैं और अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. वहीं, पंजाब ट्रैफिक पुलिस एक कार को रोकती है, जिसमें एक होने वाली दुल्हन अपनी बहन-सहेलियों के साथ बैठी हुई है. पंजाब पुलिस इससे पहले कुछ बोलती, इतने में दुल्हन बोल पड़ती है, मेरी हल्दी का प्रोग्राम है और आपको मिठाई पहुंचाएंगे, इतने में पंजाब पुलिस बोलती है मुंह मीठा कराना, फिर दुल्हन और उसके साथ मौजूद सभी लड़कियां पक्का-पक्का बोल पंजाब पुलिस को मुंह मीठा कराने का वादा करती हैं. इसके बाद पंजाब पुलिस होने वाली दुल्हन को शादी मुबारक बोलकर निकल जाती है. इस पर अब लोग के क्या कमेंट्स आइए पढ़ते हैं।
लोगों ने लिए ट्रैफिक पुलिस की चुटकी ( Bride to be and Punjab Police Video)
इस वीडियो पर 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और 1 लाख 67 हजार लाइक्स आ चुके हैं. अब इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘इसी जगह पर इसी ट्रैफिक पुलिस ने ओवरस्पीडिंग पर मेरा 1500 रुपये का चालान काटा था. दूसरा यूजर लिखता है, ‘लड़कियों के साथ पंजाब पुलिस पूकी बन जाती है और लड़कों के लिए लाठी निकाल लेती है’. तीसरा यूजर लिखता है, ‘अगर इस जगह होने वाला दूल्हा होता, तो उसकी हल्दी का रंग पुलिस मार-मारकर नीला कर देती’. एक और यूजर लिखता है, ‘अगर दूल्हा होता तो पुलिस वाले उससे शगुन मांग लेते’. अब इस वीडियो पर लोगों के ऐसे ही मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पूर्व सीएम बेअंत सिंह की हत्या के दोषी तारा को हाईकोर्ट ने दो घंटे की पैरोल दी

चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह की हत्या के दोषी जगतार सिंह तारा को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने दो घंटे की पैरोल दी है। तारा की भतीजी की 3 दिसंबर को शादी...
हिमाचल प्रदेश

साक्षात्कार 4 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में : एकमे एचआर मोहाली में भरे जाएंगे 40 पद

Turning turning stone online casino ” Subjective questions are those which are based on the subjective opinion of “What does the graph above represent?” – “There is no correct answer as this is opinion...
article-image
हिमाचल प्रदेश

स्वच्छ भारत मिशन को गति देने के लिए जिला स्तरीय बैठक आयोजित : बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी ने की

रोहित जसवाल।  ऊना, 7 फरवरी। स्वच्छ भारत मिशन को प्रभावी रूप से लागू करने और ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन सहित घरेलू एवं सामुदायिक शौचालयों की मंजूरी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए...
article-image
पंजाब

1 दिन SSP के साथ : वर्दी से प्रेरणाः टॉपर्स ने देखा पुलिस सेवा का असली चेहरा -बारहवीं के होनहार छात्रों ने एस.एस.पी. संदीप कुमार मलिक के साथ बिताया प्रेरणादायक दिन – अनुशासन, समर्पण और सेवा का सीखा पाठ

 होशियारपुर, 27 मई: कड़ी मेहनत और लगन से बारहवीं कक्षा में ज़िला व प्रदेश स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले तीन मेधावी विद्यार्थियों ने आज पंजाब सरकार की विलक्षण पहल “एक दिन एस.एस.पी के साथ” कार्यक्रम के अंतर्गत एस.एस.पी. संदीप कुमार मलिक के साथ पूरा दिन बिताया यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को पुलिस सेवा की कार्यशैली, अनुशासन और समाज...
Translate »
error: Content is protected !!