गढ़शंकर । गढ़शंकर के बीत ईलाके के गांव कालेवाल बीत में अवैध माईनिंग करते हुए माईनिग माफिया ने 150 से 200 फुट तक पहाड़ी को काट कर पत्थर और अन्य मटीरियल उठाने का आरोप आज गांव वासियों ने लगाए। इस दौरान उन्होंने लगातार अवैध माईनिंग के चलने और जिला रोपड़ व होशियारपुर के अधिकारियों दुारा कोई कड़ी कारवाई ना करते हुए माईनिंग माफिया को असीधे तौर पर खुली छूट देने के भी आरोप लगाए।
गांव कालेवाल बीत की सरपंच प्रवीन कुमारी,पंच कुलवंत सिंह, भुपिंद्र सिंह, मनोहर सिंह, ओकांर सिंह, संतोष सिंह, शिव कुमार व राजेश कुमार, राजिंदर कुमार, भिंदर कुमार, जोगिन्दर सिंह, सुरिंदर सिंह, गुरनाम सिंह, अमरीक सिंह, मंगी ,मोनू, शिव कुमार, सुरेश राणा, पिरथी, जस्सी, बलवीर, सोम नाथ आदि ने गांव के जंगल में पहाडिय़ों को माईनिंग माफिया दुारा लगातार काटने के आरोप लगाते हुए कहा कि पहाडिय़ों को अवैध तरीके से जेसीवी व अन्य मशीनों दुारा काट कर करोड़ो का पत्थर, रेत व मिट्टी उठाई जा चुकी है और यह क्रम लगातार जारी है। अवैध माइनिंग को छुपाने के लिए मिट्टी डाली जा रही है। वन विभाग,ड्रेनज व जियोलोजी विभाग व पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मूक दर्शक बन कर हो रही अवैध माईनिंग को देख रहे है। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह ही अवैध माईनिंग होती रही तो आने वाले समय में यह गांव के घरों तक पहुंच जाएगे और गांव के लिए यह बड़ा खतरा बन जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध माईनिंग से यहां माईनिंग माफिया खनन को लूट रहा है। वहीं वातावरण को भारी नुकसान पहुंचाने के साथ साथ प्रकृतिक पहाडिय़ों का नामोनिशान मिटाता जा रहा है।
बीत भलाई कमेटी के पूर्व अध्यक्ष संदीप राणा : माईनिंग माफिया दुारा जिस तरह अवैध माईनिंग की जा रही है। यह पूरे ईलाके के लिए नुकसानदायक है। अवैध माईनिंग को रोकने के लिए दोनों जिलों के प्रशासन को लोगो को साथ लेकर पक्के तौर पर अवैध माईनिंग को बंद करवाना चाहिए।
डीएफओ हरभजन सिंह : अवैध माइनिंग चैक करने के लिए कर्मचारियों को मौके पर भेज दिया जायेगा और अवैध माइनिंग के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।
ड्रेनज व माइनिंग विभाग के एसडीओ हरजिंदरपाल सिंह : जंगल में अवैध माइनिंग के बारे में वन विभाग ही कार्रवाई क्र सकता है। फिर भी हम मौके पर जाकर देखेंगे कि क्या स्थिति है।
फोटो : गांव कालेवाल बीत के जंगल में पहाडिय़ों को माईनिग माफिया दुारा काटी पहाडिय़ों को दिखाते सरपंच प्रवीन कुमार व गांव वासी।