गढ़शंकर : गांव कालेवाल बीत के दयाल परिवार ने अपनी माता प्रकाश कौर की कल मृत्यु के बाद उनके पारिवारिक सदस्यों दुआरा अपनी माता की आंखों को दान कर दिया। पुनरजोत आई बैंक लुधियाना की टीम ने कालेवाल उनके घर पहुंचकर नियमो के मुताबिक आंखें इकत्र की । पुनरजोत टीम ने बताया कि जीव की मृत्यु के बाद उनकी आखे ली जाती है और उनकी दोनो आंखें जरूरतमद दो लोगों को डाली जाती है। उन्होंने सभी को मृत्यु के बाद आंखें दान करने की अपील की । इस समय सीटु पंजाब के प्रधान कामरेड महा सिंह रोड़ी ने दयाल परिवार की इस कार्य के लिए सराहना की। इस समय मास्टर अमरीक दयाल व सोनी दयाल ने स्वर्गीय माता की आंखेंपुनरजोत आई बैंक लुधियाना को सपुर्द की।
इस समय महा सिंह रोड़ी, कामरेड अच्छर सिंह टोरोवाल, मास्टर प्रेम धीमान, मास्टर सुधीर राणा, मास्टर अशवनी राणा , भाग सिंह खुरालगढ, लाला बबली पुरी, मास्टर रत्न सिंह, मास्टर जसविंदर सिंह, मास्टर जसपाल नैनवा, मास्टर चूहड़ सिंह, मास्टर लखविंदर सिंह, सुरिंदर डीपी, प्रिंसीपल राज कुमार, गोरव पुरी, मास्टर हरजीत सिंह, मास्टर ज्ञान सिंह सहोता, सुबेदार बलवीर सिंह, करनैल सिंह गदीवाल, भुपिंद्र सिंह, शिंगारा सिंह मोरिंडा आदि व भारी संख्या में लोग हाजिर थे।
कालेवाल बीत के दयाल परिवार ने अपनी माता स्व प्रकाश कौर की आंखें दान : मास्टर अमरीक दयाल व सोनी दयाल ने स्वर्गीय माता की आंखें पुनरजोत आई बैंक को की सपुर्द
Aug 19, 2024