किलो के हिसाब से सेब बेचने का निर्णय पूरी तरह बागवानी हित में – जगत सिंह नेगी

by

बागवानी मंत्री ने पराला मंडी का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
शिमला, 03 जुलाई – राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि विशेषज्ञों एवं किसान संगठनों से चर्चा के उपरांत ही सेब को किलो के हिसाब से बेचने का निर्णय लिया गया है जोकि पूरी तरह बागवानी के हित में है।
जगत सिंह नेगी ने आज फल एवं सब्जी मंडी पराला (सैंज) का दौरा कर मंडी में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा बिजली, पानी एवं पार्किंग से जुड़े निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने निर्माण से संबंधित सभी विभागों एवं मंडी के पदाधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने फलों की बिक्री की प्रक्रिया का भी जायजा लिया।
इसके पश्चात उन्होंने बैठक को संबोधित किया जिसमे स्थानीय विधायक कुलदीप सिंह राठौर एवं पूर्व विधायक राकेश सिंघा भी उपस्थित रहे। इस बैठक में सेब को वजन के आधार पर बेचने के सरकार के निर्णय को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। इस नई प्रणाली के महत्व पर जोर देते हुए बागवानी मंत्री ने बताया वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए यह आवश्यक है कि विश्व स्तरीय मानदंडों को अपनाया जाए जिससे कि हिमाचल का सेब भी किसी से पीछे न रहे।
छैला से पराला मंडी सड़क को चौड़ा करने को लेकर बागवानी मंत्री ने बताया कि 15 जुलाई से पहले इस सड़क को पक्का कर लिया जाएगा जिसके लिए उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश दे दिए हैं।
इस अवसर पर कुलदीप सिंह राठौर ने जगत सिंह नेगी का ठियोग विधानसभा क्षेत्र पधारने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बागवानों को वजन के आधार पर सेब बेचने की प्रणाली से लाभ होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का यह निर्णय बागवानों के हित में है।
पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने बागवानी क्षेत्र में वर्तमान सरकार एवं बागवानी मंत्री द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
इस दौरान स्थानीय बागवानों द्वारा एक 6 सूत्रीय ज्ञापन बागवानी मंत्री को सौंपा गया जिस पर उन्होंने सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

धान व मक्का का बीमा करवाने के लिए 15 जुलाई 2021 तक करें आवेदनः डीसी राघव शर्मा

पीएम फसल बीमा योजना के जागरूकता वाहन को उपायुक्त राघव शर्मा ने दिखाई हरी झंडी ऊना: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ सीजन की फसलों जैसे कि धान व मक्का का बीमा 15...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

किसान नेता डल्लेवाल को आया हार्ट अटैक और कई अंगों के फेल हो जाने का खतरा

चंडीगढ़ : पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन सोमवार को 28वें दिन भी जारी है जबकि डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत ”गंभीर है।” खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन स्थल पर...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

सुक्खू सरकार का यू-टर्न – रिक्त पदों को खत्म करने को लेकर : अब मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा 19 हजार से ज्यादा पद भरे जाएंगे

  रोहित भदसाली । शिमला । हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार एक अधिसूचना जारी कर फंस गई है। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर सरकार को खूब ट्रोल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चैलचौक-पंडोह व मंडी-बजौरा मार्गों के लिए 21.05 करोड़ रुपये स्वीकृत : विक्रमादित्य सिंह

चैलचौक :  लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने चैलचौक-गोहर-पंडोह और मंडी-कमान्द-कटौला-बजौरा मार्गों के सुदृढ़ीकरण एवं रख-रखाव के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 21.05 करोड़ रुपये की स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार...
Translate »
error: Content is protected !!