गढ़शंकर: किसान अंदोलन में हिस्सा ले रहे किसानों व मजूदरों व अन्य ेके लिए गुरूदुारा श्री गुरू सिंघ सभा, चक्क फुल्लू के कनैडा में रहने वाले प्रवासी भारतीयों के सहयोग से साढ़े तीन किबंटल के करीब देसी घी की पिन्नयिां तैयार कर दिल्ली बार्डर पर भेजी। जिसमें अमरजीत सिंह इंगलैड निवासी के सहयोग के साथ गुरमत प्रचार केंद्र भाई तिलका जी दुारा सहयोग दिया जाएगा। इसके ईलावा उन्होंने गुरमित ज्ञान मिशनरी कालेज लुधियाना दुारा किसान अंदोलन में गुरमित साहित की किताबें वितरित करने के लिए पांच हजार भेजे। जिसके लिए प्रचारक भाई सतनाम सिंह खालसा दुारा विशेष अभार प्रकट किया। किसान अंदोलन में में पिन्नियां भेजने समय गुरूदुारा साहिब में दीदार सिंह, बगीचा सिंह, प्यारा सिंह, बलजीत सिंह, हरजिंदर सिंह, कुलविंदर सिंह, अमरजीत सिंह आदि मौजूद थे।
फोटो: गुरूदुारा साहिब में पिन्नियां बनाकर भेजने की जानकारी देते हुए दीदार सिंह, बगीचा सिंह, प्यारा सिंह व अन्य।
किसान अंदोलन के लिए देसी घी से बवा कर साढ़े तीन किबंटल पिन्नियां भेजी |
Dec 16, 2020