किसान आंदोलन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानकारी ली : अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ की बैठक

by
शंभू और खानुरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 14 दिसंबर को अहम बैठक की है. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने मंत्रियों से किसान आंदोलन के बारे में जानकारी ली है।
संसद भवन में हुई इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रधानमंत्री ने आंदोलन के बारे में बात की और हालात की जानकारी ली है।  इसके साथ ही बैठक में पीएम ने महाराष्ट्र में बनने वाले मंत्रिमंडल को लेकर भी चर्चा की।
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद सरकार सक्रिय नजर आ रही है. कुछ दिन पहले कोर्ट ने दल्लेवाल की बिगड़ती सेहत पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि दल्लेवाल की जिंदगी अनमोल है. इसके चलते उन्हें मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए, लेकिन किसानों का आंदोलन धीरे-धीरे चल रहा है. इसलिए उन पर कोई सख्ती नहीं की जानी चाहिए।
पुलिस ने आंसू गैस के गोले फेंके :  14 दिसंबर को हरियाणा पुलिस ने संभू बॉर्डर से किसानों को हटाने की कोशिश की थी. जिस दौरान किसान पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए और पानी की बौछारें की गईं।  खबर है कि पुलिस की इस कार्रवाई में कई किसान घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज भी किया।
हरियाणा के किसान और महिलाएं होंगी शामिल :  किसानों पर लाठीचार्ज के बाद किसानों ने दिल्ली मार्च 18 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है। वहीं किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि दिल्ली कूच करने वाले अगले जत्थे में हरियाणा के किसान और महिलाएं भी शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह जत्था दिल्ली के लिए कब रवाना होगा।
पंजाब को छोड़कर पूरे देश में निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च :   पंधेर ने आंदोलन की अगली रूपरेखा की घोषणा करते हुए कहा कि 16 दिसंबर को पंजाब को छोड़कर पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. वहीं पंजाब में 18 दिसंबर को ट्रेनें रोकी जाएंगी. ट्रेन रोकने का यह आंदोलन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होगा
‘कोई नुकसान हुआ तो मोदी सरकार जिम्मेदार’ :   किसानों पर लाठीचार्ज के बाद किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि अगर किसी किसान को कोई नुकसान होता है तो इसकी जिम्मेदार मोदी सरकार होगी. उन्होंने कहा कि दल्लेवाल से ज्यादा कीमती किसानों की जान है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

दुबई से आई 72.5 किलो हेरोईन की खेप मामले में तीन आरोपी गुरदासपुर से काबू, आज किए जाएंगे कोर्ट में पेश

अमृतसर। जुलाई 2022 को मुम्बई के न्हावा शेवा पोर्ट से पुलिस और एटीएस मुंबई के सहयोग से पकड़ी गई 363 करोड़ की 72.5 किलो हेरोइन मामले में गुरदासपुर पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार...
article-image
पंजाब

1 करोड़ 15 लाख रुपए की ठगी : 2 लोगोँ को पंजाब पुलिस में भर्ती करवाने का झांसा देकर, 2 अलग अलग मुकद्दमे दर्ज

जलालाबाद : अमनदीप कंबोज उर्फ अमन स्कोडा और सतबीर सिंह निवासी चक पुन्नावाला पर वैरोके थाने की पुलिस ने 2 व्यक्तियों को पंजाब पुलिस में भर्ती करवाने के नाम पर 1 करोड़ 15 लाख...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लडक़ी ने दूसरी लडक़ी पर थप्पड़ पर थप्पड़ किए रसीद

दौलतपुर चौक : सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा एक वीडियो, जिसमे एक लडक़ी ने दूसरी लडक़ी थप्पड़ पर थप्पड़ रसीद करती नजर आ रही है। जबकि सहमी हुई दूसरी अकेले होने की...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

दरबार लख दाता साखी सुलतान गोनस पाक सरकंार गयारवीं वाले के धार्मिक स्थल भंडियार में वार्षिक धार्मिक समागम आयोजित

देश में शांति बनाए रखने और समस्त देशवासियों में भाईचारक सांझ और उनकी उन्नित की गद्ीनशीन बाबा काले शाह ने की दुआ गढ़शंकर । दरबार लख दाता साखी सुलतान गोनस पाक सरकंार गयारवीं वाले...
Translate »
error: Content is protected !!