किसान आंदोलन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानकारी ली : अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ की बैठक

by
शंभू और खानुरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 14 दिसंबर को अहम बैठक की है. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने मंत्रियों से किसान आंदोलन के बारे में जानकारी ली है।
संसद भवन में हुई इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रधानमंत्री ने आंदोलन के बारे में बात की और हालात की जानकारी ली है।  इसके साथ ही बैठक में पीएम ने महाराष्ट्र में बनने वाले मंत्रिमंडल को लेकर भी चर्चा की।
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद सरकार सक्रिय नजर आ रही है. कुछ दिन पहले कोर्ट ने दल्लेवाल की बिगड़ती सेहत पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि दल्लेवाल की जिंदगी अनमोल है. इसके चलते उन्हें मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए, लेकिन किसानों का आंदोलन धीरे-धीरे चल रहा है. इसलिए उन पर कोई सख्ती नहीं की जानी चाहिए।
पुलिस ने आंसू गैस के गोले फेंके :  14 दिसंबर को हरियाणा पुलिस ने संभू बॉर्डर से किसानों को हटाने की कोशिश की थी. जिस दौरान किसान पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए और पानी की बौछारें की गईं।  खबर है कि पुलिस की इस कार्रवाई में कई किसान घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज भी किया।
हरियाणा के किसान और महिलाएं होंगी शामिल :  किसानों पर लाठीचार्ज के बाद किसानों ने दिल्ली मार्च 18 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है। वहीं किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि दिल्ली कूच करने वाले अगले जत्थे में हरियाणा के किसान और महिलाएं भी शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह जत्था दिल्ली के लिए कब रवाना होगा।
पंजाब को छोड़कर पूरे देश में निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च :   पंधेर ने आंदोलन की अगली रूपरेखा की घोषणा करते हुए कहा कि 16 दिसंबर को पंजाब को छोड़कर पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. वहीं पंजाब में 18 दिसंबर को ट्रेनें रोकी जाएंगी. ट्रेन रोकने का यह आंदोलन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होगा
‘कोई नुकसान हुआ तो मोदी सरकार जिम्मेदार’ :   किसानों पर लाठीचार्ज के बाद किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि अगर किसी किसान को कोई नुकसान होता है तो इसकी जिम्मेदार मोदी सरकार होगी. उन्होंने कहा कि दल्लेवाल से ज्यादा कीमती किसानों की जान है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Inspector Usha Rani assume charge

Phagwara/Hoshiarpur/Daljit Ajanoha : Inspector Usha Rani has been appointed as SHO City Police Station of Phagwara of district Kapurthala. Inspector Usha Rani has served as incharge Women Wing hoshiarpur,SHO City Hoshiarpur police stations and...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जनता इन्हें कभी माफ़ नहीं करेगी , बिकने वाले हिमाचल प्रदेश के इतिहास में हमेशा बिकाऊ ही कहलाएँगे : कांग्रेस

एएम नाथ। शिमला : कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं व मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर और मोहन लाल ब्राक्टा ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के आधिकारिक प्रत्याशी के विरुद्ध वोट डालने...
article-image
पंजाब

स्पोट्र्स किट घोटाला : चन्नी सरकार के समय हुए स्पोट्र्स किट घोटाले में विजिलैंस जांच के लिए खेल मंत्री ने की सिफारिश

आप सरकार को लिखा पत्र चंडीगढ़, 13 जुलाई पंजाब की पूर्व चरणजीत सिंह चन्नी के कार्यालय के दौरान हुए स्पोट्र्स किट घोटाले के संबंध में मौजूदा खेल मंत्री गुरमीत मीत हेयर ने विजिलैंस जांच...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुख की सरकार युवाओं को दिलाएगी घर द्वार रोजगार: बाली

चरणबद्व तरीके से राज्य में आयोजित किए जाएंगे रोजगार मेले, नगरोटा में दो दिवसीय रोजगार मेले का हुआ आगाज धर्मशाला, 25 जुलाई। युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए सुखविंदर सिंह सुक्खु सरकार कृतसंकल्प...
Translate »
error: Content is protected !!