गढ़शंकर :26 जुलाई :
दिल्ली किसान संघर्ष के दौरान शहीद हुए दर्शन सिंह गढ़ी मट्टों की याद में कंडी संघर्ष कमेटी द्वारा त्रिवैणी वट (बोहड़), पीपल एवं पिलकन का पौधों का विधिवत रोपण किया गया।
गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष कंडी संघर्ष कमेटी वातावरण बचाने के लिए छायादार एवं पुष्पदार पौधारोपण लगाती है और इस वर्ष सात त्रिवैणी पौधे लगाने एवं 400 से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य है।
इस मौके पर दर्शन सिंह मट्टू प्रांतीय संयोजक कंडी संघर्ष कमेटी, जनवादी स्त्री सभा की नेता बीबी सुभाष मट्टू, शहीद परिवार से गुरमीत सिंह पांगली व माता हरबंस कौर विशेष रुप से मौजूद थीं।
किसान संघर्ष के शहीद दर्शन सिंह गढ़ी मट्टों की याद में त्रिवैणी लगाई
Jul 26, 2022