किसी का 1 किलो गोबर बिका नहीं, मुख्यमंत्री कहते कि गारंटी पूरी हो गई  : जयराम ठाकुर

by
680 करोड रुपए का स्टार्टअप फंड किसे मिला, जिसे देने का मुख्यमंत्री कर रहे हैं दावा, संविधान में हर भारतीय को दिए हक के सबसे बड़े संरक्षक हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
एएम नाथ। शिमला :   शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में किसी का भी 1 किलो गोबर नहीं बिका और मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि हमने गोबर खरीदने की गारंटी पूरी कर दी है। प्रदेश के लोग यह जानना चाहते हैं कि यह गोबर किन लोगों का खरीदा गया है और गारंटी कैसे पूरी हुई है। इस तरह झूठ बोलकर सरकार चलाने वाले मुख्यमंत्री  देश भर में कांग्रेस की बुरी हार के के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहराते हैं। झूठ बोलकर सरकार चलाने और सरकार में रहकर झूठ बोलने के सारे रिकॉर्ड मुख्यमंत्री महोदय ने 2 साल से कम समय में ही तोड़ दिए हैं। पहले कहते हैं हमने गारंटी हैं कहां दी थी, अब कहते हैं की हमने गारंटियां पूरी कर दी है। उनकी बातें सुनकर प्रदेश के लोग अब पूछ रहे हैं कि वह गारंटिया किसकी पूरी हुई है? जिसके पूरा होने का दावा मुख्यमंत्री मीडिया समेत अन्य राजनीतिक मंचों पर करते हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नौकरी देने के नाम पर आई सरकार नौकरियां ले रही है, पद खत्म कर रही है, युवाओं से रोजगार के अवसर छीन रही है। मुख्यमंत्री प्रदेश भर में घूम-घूम कर कह रहे हैं कि हमने 680 करोड़ रुपए की स्टार्टअप योजना की गारंटी को पूरी कर दी है। मीडिया में उनके बयान देख सुनकर प्रदेश के युवा सिर्फ आपस में ही नहीं पूछ रहे हैं कि यह योजना कब लागू हुई बल्कि वह विपक्ष के नेताओं से भी पूछ रहे हैं कि स्टार्ट अप योजना के 680 करोड रुपए मुख्यमंत्री द्वारा किसे दिए गए और उन पैसों से क्या किया गया? प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं बताएं कि यदि वह कह रहे हैं कि 680 करोड रुपए की स्टार्टअप योजना की गारंटी हमने पूरी कर दी है तो वह पैसा किन लोगों को दिया गया है और उन पैसों से कौन से स्टार्टअप शुरू किए गए हैं? सरकार सिर्फ जुबानी जमा खर्च से काम चलाना चाहती है। झूठ बोलकर सत्ता को बचाए रखना चाहती है। विपक्ष पर आरोप लगाकर अपनी जवाबदेही से भागना चाहती है। लेकिन यह सब कितने दिन कर सकती है? अब सरकार अपने दूसरे साल के कार्यकाल पूरा होने के जश्न मनाने की तैयारी कर रही है और अपनी नाकामी का सारे दोष विपक्ष पर मढ़ रही है। हर महीना कर्ज लेकर पांच साल बाद  यानि 2027 में आत्मनिर्भर हिमाचल के सपने दिखाने वाले मुख्यमंत्री अब यह बताएं कि 2025 में सरकार क्या करने वाली है।
नेता प्रतिपक्ष ने संविधान दिवस के मौके पर कहा कि भारत का लोकतंत्र दुनिया का सबसे बड़ा और मजबूत लोकतंत्र है। हमारे लोकतंत्र की बुनियाद हमारा संविधान है। इस संविधान में हर देशवासी को हक दिए हैं। संविधान द्वारा दिए गए हक हर भारतवासी को मिले इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर संभव प्रयास किए हैं। भारत के संविधान के द्वारा प्रदत्त किए गए अधिकारों के सबसे बड़े संरक्षक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। जिन्होंने हर परिवार को घर,  हर घर को शौचालय, बिजली, पानी, राशन, रोजगार के लिए प्रशिक्षण और सामाजिक सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाई है। भारतीय जनता पार्टी भारत के हर व्यक्ति को संविधान द्वारा प्रदत्त सभी अधिकार देने के लिए प्रतिबद्ध है। नरेंद्र मोदी के रहते हुए किसी के भी संवैधानिक हकों पर कोई भी व्यक्ति बाधा नहीं पहुंचा सकता है। उन्होंने देश के हर नागरिक को उच्च मानवीय अधिकार देने वाले संविधान के संविधान दिवस की सभी प्रदेश वासियों को बधाई दी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

1031 उम्मीदवार हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए लड़ेंगे चुनाव : 1221 उम्मीदवारों में से 190 उम्मीदवारों ने वापिस लिए नामांकन

चंडीगढ़ :  हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि 5 अक्तूबर को हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटो पर होने वाले आम चुनाव के लिए 1559 उम्मीदवारों ने 1746 नामांकन पत्र...
article-image
हिमाचल प्रदेश

DC ने सड़क सुरक्षा को लेकर संबंधित विभाग से की बैठक : दुर्घटना संभावित स्थलों को चिन्हित कर सुधारने के दिए निर्देश

ऊना, 21 दिसम्बर – उपायुक्त राघव शर्मा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर एनएच पर दुर्घटना संभावित स्थलों को चिन्हित कर उन्हें...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सांसद प्रतिभा सिंह ने आज द्रंग विधानसभा के आरंग, बथेरी, रयाग्डी, नवलाए, सालगी, कटोैला, बागी, रूंझ क्षेत्रों का किया दौरा : केंद्र सरकार से हर वर्ग तंग: प्रतिभा सिंह

मंडी 6 दिसंबर । प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह ने आज द्रंग विधानसभा के आरंग, बथेरी, रयाग्डी, नवलाए, सालगी, कटोैला, बागी, रूंझ क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगों...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

हवलदार जतिन्द्र सिंह के परिजनों को बीमा राशि का एक करोड़ रुपए का चैक प्रदान

एएम नाथ।  सोलन : उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा तथा पंजाब नेशनल बैंक सोलन के मण्डल प्रमुख दया नन्द कर्दम ने आज भारतीय सेना की जम्मू एण्ड कश्मीर राईफल्स के हवलदार स्वर्गीय जतिन्द्र सिंह के...
Translate »
error: Content is protected !!