कुल्लू के पार्वती नदी में डूबे ITI के 2 छात्र, शव बरामद

by
एएम नाथ। कुल्लू  :  कुल्लू जिले में पार्वती नदी में डूबे दो आईटीआई प्रशिक्षु छात्रों के शव शुक्रवार (21 मार्च) को बरामद किए गए। गुरुवार (20 मार्च) दोपहर को नहाने उतरे दोनों छात्र गहरे पानी में चले गए, जिससे उनकी मौत हो गई. SDRF और पुलिस की टीम ने शुक्रवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दोनों शवों को बरामद किया। यह हादसा लारजी के पास पिन पार्वती नदी में हुआ. मृतकों की पहचान धर्मेंद्र (18) और घनश्याम सिंह (18) के रूप में हुई है. धर्मेंद्र मुराह बालाचौकी और घनश्याम सिंह काहरा बालीचौकी के निवासी थे।
आईटीआई थलौट में पढ़ रहे थे दोनों
दोनों छात्र आईटीआई थलौट में पढ़ाई कर रहे थे और लारजी में बिजली बोर्ड में इंटर्नशिप के लिए आए थे. दोपहर में वे नदी में नहाने गए, लेकिन गहरे पानी और तेज बहाव के कारण डूब गए. उनके साथ अन्य साथी भी मौजूद थे, जिन्होंने तुरंत घटना की सूचना प्रशासन को दी।
शुक्रवार की सुबह बरामद हुआ शव
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन रात होने के कारण रेस्क्यू रोकना पड़ा. शुक्रवार सुबह SDRF और सुंदरनगर से आई गोताखोरों की टीम ने केवल 10 मिनट में शवों को बाहर निकाल लिया. गोताखोरों ने गहरे पानी में जाकर शवों को खोजा और सतह पर लाया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र पहले भी हादसों के लिए कुख्यात रहा है।
प्रशासन ने की ये अपील
डीएसपी बंजार शेर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि नदी में नहाने से पहले सावधानी बरतें और गहरे पानी में जाने से बचें. क्षेत्र में कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं, इसलिए लोगों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. इस दुखद घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

तीन दिवसीय एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ : 2500 करोड़ की परियोजना बदलेगी हिमाचल के पर्यटन की तस्वीर: आरएस बाली

एचपीटीडीसी के अध्यक्ष ने नादौन में किया तीन दिवसीय एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप का उदघाटन नादौन 03 नवंबर। पर्यटन विभाग द्वारा जिला प्रशासन और द इंडियन राफ्टिंग फेडरेशन के सहयोग से आयोजित की जा रही...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुप्रसिद्ध अभिनेता नाना पाटेकर और राजपाल यादव ने मुख्यमंत्री सुक्खू से की भेंट : फिल्म निर्माण की दृष्टि से हिमाचल को पसंदीदा गंतव्य के रूप में विकसित करनेे के लिए सरकार ने एक व्यापक फिल्म नीति तैयार की – मुख्यमंत्री सुक्खू

एएम नाथ। शिमला, 23 जनवरी :   मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से सोमवार सायं ओक ओवर में सुप्रसिद्ध अभिनेता नाना पाटेकर और राजपाल यादव, निर्माता अनिल शर्मा तथा जर्नी फिल्म के अन्य यूनिट सदस्यों...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

12 घंटे में ही मुख्यमंत्री ने बदल दिया मुर्गा – पूरे देश ने देखा मुख्यमंत्री का वीडियो : जयराम ठाकुर

अपने हर गलत कृत्य पर विपक्ष को घेरने की बजाय आत्म मंथन करें मुख्यमंत्री ,   प्रदेशवासियों को चपातियां खिलाने पर चीखने चिल्लाने वालों की हकीकत देश ने देखी एएम नाथ। शिमला :  पूर्व मुख्यमंत्री...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पंचायती राज संस्थाओं के लिए कण्डाघाट विकास खण्ड में प्रथम चरण में 83.44 प्रतिशत मतदान

सोलन:  सोलन जिला के विकास खण्ड कण्डाघाट में पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण में कुल 83.44 प्रतिशत मतदान हुआ। यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने...
Translate »
error: Content is protected !!