गढ़शंकर, 22 मई : आज कुल हिंद किसान सभा तहसील गढ़शंकर का 41वां इजलास गांव भज्जल में रेशम सिंह नगर, कश्मीर सिंह, अच्छर सिंह, इकबाल सिंह जस्सोवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस मौके झंडा फहराने की रस्म कश्मीर सिंह भज्जल ने अदा की। गत समय दौरान बिछड़ गए साथियों को 2 मिनट का मौन धारकर श्रद्धांजलि भेंट की गई। इस कांफ्रेंस के उद्घाटनी भाषण में कुल हिंदू किसान सभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष गुरनेक सिंह भज्जल ने सभा के इतिहास वारै विस्तृत जानकारी साझा करते बताया कि11 अप्रैल 1936 को सभा की स्थापना हुई। इस समय दौरान अनेकों किसान आंदोलन लड़े और जीते, जैसे खुसहतैसी आंदोलन जो लंबा समय कैरों सरकार खिलाफ लड़कर जीता, दिल्ली किसान संघर्ष तीन काले खेती करने के खिलाफ संघर्ष कर जीता। इसके पश्चात अच्छर सिंह द्वारा 3 साल के काम की रिपोर्ट पेश की गई जो सर्वसंमति से पास की गई। इस मौके ट्रेड यूनियन के प्रांतीय नेता महेंद्र कुमार बड्डोआण ने भ्रातृ संदेश देते बताया कि जत्थेबंदी को मजबूत करके आज की सरकारों से लड़ा जा सकता है। नयी कमेटी का 17 सदस्यीय पैनल गुरनेक सिंह भज्जल ने पेश किया जो सर्वसंमति से प्रवान किया। अच्छर सिंह को सचिव, इकबाल सिंह को अध्यक्ष, अमरजीत सिंह को कोषाध्यक्ष, सतनाम सिंह को संयुक्त सचिव, गिरधारी लाल को उपाध्यक्ष, हरभजन सिंह, गुरमीत सिंह, हरपाल सिंह को कमेटी मेंबर, कुलबीर सिंह, सर्बजीत सिंह, प्रेम सिंह, गोपाल सिंह थांदी, कश्मीर सिंह प्रेम चाकू फुल्लू को चुना गया।
