गढ़शंकर। संयुक्त किसान मोर्चा के अवाहन पर कुल हिंद किसान सभा द्वारा अलग-अलग गावों में मोदी सरकार के खिलाफ 380 दिन तक चलाए गए दिल्ली बार्डरों व अलग-अलग कार्पोरेट मालों के सामने लंबे समय तक चले संघर्ष की जीत का एक वर्ष पूरा होनें की खुशी में जिला होशियारपुर के अलग-अलग गावों में दीपमाला की गई। इस दौरान गांव गड़ी मट्टो दर्शन सिंह मट्टू, बीबी सुभाष मट्टू, कुल हिंद किसान सबा द्वारा दीप माला कर संघर्ष के दौरान शहीद हुए 715 शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शहीद साथियों का पैगाम जारी रखना है संग्राम। इस दौरान उन्होंने उपस्थित किसानों से 26 नवंबर को चंडीगढ़ गवर्नर हाउस में पहुंचने की अपील की। इस मौके पर प्यारा सिंह, दिलबाग सिंह, हरपाल सिंह, संदीप सिंह, जुझार सिंह, गुरमेल सिंह, कश्मीर कौर, बख्शीश कौर, गुरमीत कौर, गुरबख्श कौर, जसविंदर कौर, तेजिंदर कौर, समर मट्टू, गुरसेवक सिंह, सुरजीत कौर, जगीर कौर आदि मौजूद रहे।
कुल हिंद किसान सभा ने दीपमाला कर मनाया फतेह दिवस
Nov 20, 2022