बैठक में जायका परियोजना की दी जानकारी
पट्टा मेहलोग, 6 जनवरी (तारा) : विकास खंड पट्टा के तहत ग्राम पंचायत भावगुड़ी के गांव ओडा मंजियार में कृषक विकास एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में गांव की सभी महिलाओं ने भाग लिया। महिलाओं को कृषि विभाग के माध्यम से चलाई जा रही जायका परियोजना के बारे में बताया गया ।
बैठक में क्षेत्र के प्रगतिशील किसान व मास्टर ट्रेनर संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि इस बैठक मे स्वयं सहायता समूह का गठन, प्राकृतिक खेती, व हिम दलिया का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर समूह का नाम क्षेत्र की अधिष्ठात्री देवी माँ अंबिका के नाम पर अम्बिका स्वयं सहयता रख गया।जिसे सभी ने सहर्ष स्वीकार किया।
इस मौके पर जायका परियोजना की ओर से कृषि विकास अधिकारी दीपंशि ठाकुर, कृषि विशेषज्ञ तानवि ढुल्टा, कृषक विकास एसोसिएशन के प्रधान वीर सिंह, सचिव संजीव ठाकुर, श्याम लाल, लीला दत्त, वार्ड मेंबर चमन लाल, रविंदर चंद मीना, कमला, रमा, मीनाक्षी, पूजा, शशि बाला, शेर सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
