गढ़शंकर: सयुंक्त किसान र्मोचा दुारा लगातार 47 वें दिन लगाए जा रहे धरना आज रणजीत सिंह बंगा व अमरजीत सिंह सैला खुर्द के नेतृत्व में लगाया गया। जिसमें विभिन्न व्कताओं ने मोदी सरकार दुारा मीटिंग दर मीटिंग करने के बाद भी किसानों की मागों की समाधान ना करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि कृषि कानून रद्द करने की जगह मोदी सरकार एनआईए दुारा किसानों के सर्मथकों को नोटिस भेज कर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने यह नोटिस भेजने बंद ना करवाए तो हर गांव हर शहर में इनका विरेध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को श्री अनंदपुर साहिब रोड़ से दिल्ली कूच के लिए टै्रकटर रवाना होगे। उकत धरने में कामरेड दर्शन सिंह मट्टू, शिगारा राम भज्जल, बीबी सुभाष चौधरी, ब्लाक समिति सदस्य सुरिंद्र कौर चूंबर, कामरेड अच्छर सिंह बिल्ड़ों, अवतार सिंह देनोवाल कलां, चौधरी सरबजीत सिंह, अजीत सिंह थिंद गोलियां, जसविंदर सिंह सैला ख्ुार्द, मेजर सिंह पूर्व सरपंच, गुरनाम सिंह डानसीवाल, सुरजीत सिंह, अजीत सिंह खावड़ा, गुरप्रीत सिंह बिल्ला, कृष्ण लाल, बलराज सिंह गोलियां, गुरदेव सिंह पदराणा, जसविंदर सिंह गोल्डी, अवतार सिंह, गुरमीत सिंह कालेवाल, मोहन सिंह ढिल्लों मजारा ढिगरियंा आदि मौजूद थे।
कृषि कानून रद्द करने की जगह मोदी सरकार एनआईए दुारा किसानों के सर्मथकों को नोटिस भेज कर परेशान कर रही: शिगारा राम
Jan 21, 2021