गढ़शंकर: किरती किसान युनियन दुारा दिल्ली में चल रहे किसानी संघर्ष को और तेज करने के लिए गांव देनोवाल कलां में प्रर्दशन कर केंद्र सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेवाजी करते हुए तीनों कृषि कानून रद्द करने की मांग की गई। किरती किसान युनियन के तहसील अध्यक्ष कुलविंदर सिंह चाहल व रामजीत सिंह देनोवाल कलां ने कहा कि कृषि कानूनों को रद्द किए विना कोई और केंद्र सरकार की बात मंजूर नहीं की जाएगी। उन्होंने 26 जनवरी की दिल्ली में ट्रैकटर प्रेड में हिस्सा लेने के लिए 23 जनवरी को दिल्ली कूच करने की अपील की। इसम सयम गांव के युनिट के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, दर्शन सिंह, तेजिंद्र सिंह, इंद्रजीत कौर, कमलजीत कौर, बलवीर कौर, सुरजीत कौर, दलजीत कौर, जिंदर कौर, सिमरनजीत कौर व जसवीर कौर आदि मौजूद थी।