गढ़शंकर: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, पंजाब के बरिष्ठ उपाध्यक्ष वरिंद्र ठाकुर ने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा किसानों व मजदूरों के लिए लगातार संघर्ष करती रही है और करती रहेगी। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवाओं में नशे की बढ़ रही प्रवृति के खिलाफ, दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या के खिलाफ गांव गांव जाकर मुहिंम चलाएगी और समाज को जागृति करेगी। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए नए लोगो को साथ जोडऩे का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानून रद्द करने व एमएसपी की गरंटी के लिए कानून बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आज के हालातों के किसान की आर्थिक पहले ही बदतर हो चुकी है। इसलिए केंद्र व राज्य सरकार को किसानों, मजदूरों के लिए काम करना चाहिए और युवाओं को रोजगार देने का प्रबंध करना चाहिए।
केंद्र व राज्य सरकार को युवाओं को रोजगार देने का प्रबंध करें : वरिंद्र ठाकुर
Apr 14, 2021