होशियारपुर : केंद्र सरकार की ओर से हर तरफ से देश की जनता को प्रताड़ित किया जा रहा है। यह कहना है भट्ठा मालिक एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल जिसकी अगुवाई मनीष गुप्ता प्रधान तहसील होशियारपुर का जो एईटीसी अधिकारी शालनी सिंह से भेट करते हुए भठ्ठा उद्योग को पेश आ रही समस्याओं के संबंध में मांगपत्र सौंपते हुए कहे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते भट्ठा सनत बंद होने की कगार पर आ पहुंचा है, क्योंकि केंद्र सरकार ने ईंटों पर लगाया जाने वाला जीएसटी पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया है। उन्होंने कहा कि पहले जीएसटी 350 प्रति हजार देना पड़ता था लेकिन अब 850 रुपये देने पड़ेगा। कोयला जोकि आठ हजार रुपये टन था वह अब 20 हजार रुपये टन तक पहुंच चुका है और इस पर जीएसटी और किराया लगा कर 25 हजार रुपये टन पड़ता है। जिसके कारण ईंटों की कीमत अब 7000 रुपये प्रति हजार हो गई जो निकट भविष्य में और बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बाहर से घटिया किस्म की ईंट मंगवाकर लोगों को बिना किसी बिल के वेच रहे हैं जोकि सरकार के कानून के विरुद्ध है उन्होंने कहा कि भठ्ठा मालिक ही ईट बनाकर बेच सकता है। इस दौरान उनके साथ पंकज डडवाल सचिव, विक्रम पटियाल, विशाल वालिया, संदीप गुप्ता, वासदेव पूरी, राकेश मोहन पूरी, दसूहा मण्डल से संजीव बंसल, महेश बंसल, गढ़शंकर से प्रधान चरणदास, विपन अग्रवाल, रितेश अग्रवाल भी उपस्थित थे।
केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते भठ्ठा उद्योग बंद होने की कगार पर : मनीष गुप्ता
Apr 06, 2022