दिल्ली विधानसभा चुनाव की लड़ाई काफी दिलचस्प होती जा रही है। इस बार दिल्ली में किसी एक पार्टी के पक्ष में कोई लहर नहीं दिख रही है बल्कि हर सीट की अपनी लड़ाई है। बीजेपी और कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल ही नहीं बल्कि उनके सिपहसलारों के खिलाफ अपने मजबूत प्रत्याशी उतारकर सियासी चक्रव्यूह रचा है।
इसके चलते सीएम आतिशी से लेकर मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज जैसे दिग्गज नेता अपनी ही सीट पर उलझे हुए नजर आ रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेताओं को उनके घर में ही घेरने का ताना-बाना बुना है। इस बार दोनों विपक्षी दलों ने न सिर्फ अरविंद केजरीवाल बल्कि सीएम आतिशी और उनके मौजूदा मंत्रियों के खिलाफ मजबूत दांव चले हैं। इसके चलते केजरीवाल के सेनापित अपनी-अपनी सीट बचाने में लगे हैं और दूसरी सीटों पर प्रचार करने के लिए नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि कांग्रेस और बीजेपी की घेराबंदी को केजरीवाल ब्रिगेड तोड़ने में सफल हो पाएगी?
केजरीवाल को मिल रही तगड़ी टक्कर
नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल चौथी बार चुनावी मैदान में उतरे हैं, लेकिन पिछले तीन चुनाव की तरह राह इस बार आसान नहीं है. कांग्रेस ने संदीप दीक्षित और बीजेपी ने प्रवेश वर्मा जैसे दिग्गज नेता को नई दिल्ली सीट पर उतारकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ तगड़ी टक्कर देने की कवायद की है. विपक्ष की इस रणनीति के चलते केजरीवाल चुनाव प्रचार में अपने ही क्षेत्र में फंसे हुए हैं और दूसरे इलाकों में बहुत ज्यादा वक्त नहीं दे पा रहे. हालांकि, हर रोज दो से तीन क्षेत्र में रैली कर रहे हैं.
जंगपुरा सीट पर उलझे मनीष सिसोदिया
अरविंद केजरीवाल ने अपने सबसे मजबूत सिपहसलार मनीष सिसोदिया को इस बार जंगपुरा सीट से उतारा है. 1013 से लेकर 2020 तक पटपड़गंज सीट से सिसोदिया विधायक चुने जाते रहे हैं, लेकिन इस बार जंगपुरा से किस्मत आजमा रहे हैं. कांग्रेस ने फरहाद सूरी और बीजेपी ने कांग्रेस से आए तरविंदर सिंह मारवाह जंगपुरा सीट पर सिसोदिया के खिलाफ उतरे हैं. मारवाह 1998 से 2013 तक जंगपुरा सीट से कांग्रेस के विधायक रहे हैं.
2022 में मारवाह ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था. कांग्रेस के फरहाद सूरी भी इसी इलाके से लगातार पार्षद हैं. इस तरह जंगपुरा सीट पर सिसोदिया के खिलाफ विपक्ष ने जबरदस्त चक्रव्यूह रचा है. इसके चलते सिसोदिया अपनी ही सीट तक ही सीमित हैं. जंगपुरा सीट से बाहर किसी दूसरी सीट पर प्रचार के लिए नहीं पहुंच पा रहे हैं जबकि पार्टी में केजरीवाल के बाद दूसरे सबसे बड़े स्टार प्रचारक हैं. सिसोदिया अपनी जीत के लिए केजरीवाल से लेकर आतिशी और भगवंत मान जैसे नेताओं को जंगपुरा में प्रचार के लिए बुला चुके हैं।
सीएम आतिशी के लिए बढ़ा दी टेंशन
अरविंद केजरीवाल ने अपनी जगह आतिशी को सीएम की कुर्सी सौंपी थी. मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट पर कांग्रेस ने अलका लांबा और बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को प्रत्याशी बनाकर जबरदस्त तरीके से घेराबंदी की है. ऐसे में आतिशी भी अपनी सीट पर ही फोकस कर रही हैं. सीएम आतिशी प्रचार का ज्यादातर समय कालकाजी सीट पर लगा रही हैं, जिस वजह से दूसरी सीटों पर बहुत समय प्रचार के लिए नहीं पहुंच पा रही हैं. कालकाजी सीट के अलावा दिन में एक से दो अनय सीटों पर ही प्रचार के लिए पहुंच रही हैं जबकि सत्ता की कमान उनके ही हाथों में है.
भारद्वाज-इमरान अपनी-अपनी सीट में फंसे
केजरीवाल के करीबी नेताओं में सौरभ भारद्वाज की गिनती होती है, जो दिल्ली सरकार में सबसे पावरफुल मंत्री माने जाते हैं. चौथी बार ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं. बीजेपी ने भारद्वार के खिलाफ ग्रेटर कैलाश सीट से एक बार फिर शिखा राय को उतारा है. 2020 चुनाव में शिखा राय को करीब 40 फीसदी वोट मिले थे और वो अभी पार्षद भी हैं जबकि कांग्रेस से गर्वित सिंघवी मैदान में है. इसके चलते भारद्वाज अपनी सीट पर उलझ गए हैं और दूसरी सीटों पर प्रचार करने नहीं पहुंच पा रहे हैं।