लुधियाना। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल तीन दिवसीय लुधियाना दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज किसी पार्टी के संबंध में या फिर चुनाव जीतने की बात करने नहीं आए हैं।
आज मुख्य उद्देश्य एक मिशन है, जिसमें पंजाब से नशा खत्म करना है। पंजाब ही नहीं, अन्य राज्यों में नशा है, लेकिन पंजाब की आप सरकार ने पिछले एक माह में जो काम किया है, वह किसी राज्य में नहीं दिखा। हजारों तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। उनके घर बुलडोजर से तोड़े जा रहे हैं।
कई किलो हेरोइन, चिट्टा, ड्रग्स बरामद हो रहे हैं। नशा बेचकर पैसा कमाने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है। ऐसा करने वालों को सरकार गोली मारने में भी हिचकती नहीं है। स्पष्ट संदेश है कि नशा बेचना छोड़ दो या फिर पंजाब छोड़कर चले जाओ, वरना जिंदा नहीं बचोगे।
‘देशभक्त भगत सिंह की टोली है आप’
शिअद का नाम लिए बिना कहा कि पंजाब में नशा कौन लेकर आया, यह सभी जानते हैं। उनके मंत्रियों और विधायकों ने नशा बेचवाया है। पैसे के लिए पंजाब की जवानी बेच दी। ऐसे किसी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा। उन्हें इसकी सजा इसी जिंदगी में मिलेगी। आम आदमी पार्टी इसे खत्म करेगी। आप कोई पार्टी नहीं, बल्कि देशभक्त भगत सिंह की टोली है।उन्होंने कहा कि पुलिस काम कर रही है और अब इस आंदोलन को जनता का बनाना होगा। जब तक तीन करोड़ लोग खड़े नहीं होंगे, नशा खत्म नहीं होगा। किसी से नहीं डरना है। पुलिस, प्रशासन और तंत्र आपके साथ है।
केजरीवाल दिलाई सौगंध : मैं पंजाब की पवित्र धरती का सच्चा बेटा हूं। मै आप का सच्चा कार्यकर्ता हूं। आज पंजाब की मिट्टी की सौगंध खाता हूं कि मैं खुद नशा नहीं करूंगा। मैं अपने दोस्तों, परिवार और समाज को नशे से दूर रखने की पूरी कोशिश करूंगा। मैं जहां नशा बिकता देखूंगा, उसकी सूचना पुलिस को दूंगा। डरूंगा नहीं, क्योंकि इस लड़ाई में रब मेरे साथ हैं। मैं नशा नहीं शिक्षा चुनूंगा। मैं बर्बादी नहीं, तरक्की चुनूंगा। मैं चुप्पी नहीं क्रांति चुनूंगा। मैं आप का सच्चा सिपाही होने के नाते सौगंध खाता हूं, जब तक पंजाब नशा मुक्त नहीं हो जाता, चैन से नहीं बैठूंगा। जय हिंद, इंकलाब जिंदाबाद, बोले सो निहाल, सत श्री अकाल।’