केजरीवाल ने नशा तस्करों को दी चेतावनी : पंजाब छोड़कर चले जाओ, वरना जिंदा नहीं बचोगे

by

लुधियाना। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल तीन दिवसीय लुधियाना दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज किसी पार्टी के संबंध में या फिर चुनाव जीतने की बात करने नहीं आए हैं।

आज मुख्य उद्देश्य एक मिशन है, जिसमें पंजाब से नशा खत्म करना है। पंजाब ही नहीं, अन्य राज्यों में नशा है, लेकिन पंजाब की आप सरकार ने पिछले एक माह में जो काम किया है, वह किसी राज्य में नहीं दिखा। हजारों तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। उनके घर बुलडोजर से तोड़े जा रहे हैं।

कई किलो हेरोइन, चिट्टा, ड्रग्स बरामद हो रहे हैं। नशा बेचकर पैसा कमाने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है। ऐसा करने वालों को सरकार गोली मारने में भी हिचकती नहीं है। स्पष्ट संदेश है कि नशा बेचना छोड़ दो या फिर पंजाब छोड़कर चले जाओ, वरना जिंदा नहीं बचोगे।

‘देशभक्त भगत सिंह की टोली है आप’

शिअद का नाम लिए बिना कहा कि पंजाब में नशा कौन लेकर आया, यह सभी जानते हैं। उनके मंत्रियों और विधायकों ने नशा बेचवाया है। पैसे के लिए पंजाब की जवानी बेच दी। ऐसे किसी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा। उन्हें इसकी सजा इसी जिंदगी में मिलेगी। आम आदमी पार्टी इसे खत्म करेगी। आप कोई पार्टी नहीं, बल्कि देशभक्त भगत सिंह की टोली है।उन्होंने कहा कि पुलिस काम कर रही है और अब इस आंदोलन को जनता का बनाना होगा। जब तक तीन करोड़ लोग खड़े नहीं होंगे, नशा खत्म नहीं होगा। किसी से नहीं डरना है। पुलिस, प्रशासन और तंत्र आपके साथ है।

 

केजरीवाल  दिलाई सौगंध : मैं पंजाब की पवित्र धरती का सच्चा बेटा हूं। मै आप का सच्चा कार्यकर्ता हूं। आज पंजाब की मिट्टी की सौगंध खाता हूं कि मैं खुद नशा नहीं करूंगा। मैं अपने दोस्तों, परिवार और समाज को नशे से दूर रखने की पूरी कोशिश करूंगा। मैं जहां नशा बिकता देखूंगा, उसकी सूचना पुलिस को दूंगा। डरूंगा नहीं, क्योंकि इस लड़ाई में रब मेरे साथ हैं। मैं नशा नहीं शिक्षा चुनूंगा। मैं बर्बादी नहीं, तरक्की चुनूंगा। मैं चुप्पी नहीं क्रांति चुनूंगा। मैं आप का सच्चा सिपाही होने के नाते सौगंध खाता हूं, जब तक पंजाब नशा मुक्त नहीं हो जाता, चैन से नहीं बैठूंगा। जय हिंद, इंकलाब जिंदाबाद, बोले सो निहाल, सत श्री अकाल।’

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

डीटीएएफ द्वारा देश की पहली महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले के जन्म दिन पर विचार गोष्ठी आयोजित।

गढ़शंकर: डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट शाखा गढ़शंकर द्वारा देश की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फूले का जन्म दिन ” सार्वजनिक शिक्षा व चुनौतियां ” विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित कर मनाया गया जिसकी अध्यक्षता डीटीएफ...
article-image
पंजाब

21वीं राज्य स्तरीय ओलंपियन जरनैल सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 8 फरवरी से

गढ़शंकर, 9 जनवरी : ओलंपियन जरनैल सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी गढ़शंकर की बैठक स्थानीय खालसा कॉलेज स्थित ओलंपियन जरनैल सिंह मेमोरियल फुटबॉल स्टेडियम में कमेटी महासचिव बलवीर सिंह बैंस की अध्यक्षता में हुई।...
article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज डुमेली की खो-खो टीम का बढ़िया प्रदर्शन 

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अंतर्गत चलने वाली शैक्षणिक संस्था संत बाबा दलीप सिंह मेमोरियल खालसा कॉलेज डुमेली की खो-खो की लड़कियों की टीम ने ‘खेडा वतन पंजाब 2024’ द्वारा आयोजित...
article-image
पंजाब

एक व्यक्ति द्वारा दान की आंखे दो अन्धेरी ज़िन्दगियों को रोशन करती : संजीव अरोड़ा

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :   रोटरी आई बैंक एवं कोर्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी की ओर से 39वें राष्ट्रीय पखवाड़े के तहत प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा के नेतृत्व में नेत्रदान जागरूकता कैम्प का आयोजन श्री...
Translate »
error: Content is protected !!