नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी पार्टी को बचाने के लिए लड़ रहे हैं, जबकि मेरी लड़ाई देश बचाने की है। उनके इस बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित भड़क गए हैं।
नाराज दीक्षित ने सोशल मीडिया पर केजरीवाल पर बरसते हुए कहा कि ‘तुझे देश बचाने की नहीं, देश को तुझसे से बचाने की जरूरत है।’
दीक्षित ने केजरीवाल से सोनिया गांधी को जेल भेजने, लोकपाल के नाम पर देश को बेवकूफ बनाने, शीला दीक्षित के बारे झूठ फैलाने, अय्याशी के लिए महल बनाने, विज्ञापनों पर हजारों करोड़ खर्च करने, शराब की दलाली करने जैसे 13 सवाल पूछते हुए कहा कि सवालों की इतनी बड़ी लिस्ट है कि लोग पढ़ते-पढ़ते थक जाएं। दीक्षित ने लिखा कि क्या इन सब कामों को करते हुए तुम देश बचा रहे थे।
नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘अरविंद केजरीवाल… देश बचाने चले हो?’ इसके बाद उन्होंने 13 सवाल पूछे।