केदारनाथ के पास हाईवे पर उतरा हेलिकॉप्टर : पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

by
केदारनाथ :   शनिवार दोपहर उत्तराखंड के केदारनाथ धाम की ओर जा रहा एम्स ऋषिकेश का एक हेलिकॉप्टर अचानक तकनीकी दिक्‍कत में फंस गया। हेलिपैड से महज दस मीटर पहले इंजन में खराबी का संकेत मिला तो पायलट ने बिना देर किए हाईवे को वैकल्पिक रनवे बना लिया।
हेलिकॉप्टर में पायलट सहित कुल पांच यात्री सवार थे जो सभी सुरक्षित हैं। मशीन में खराबी की चेतावनी मिलते ही पायलट ने धैर्य नहीं खोया। ऊंचाई कम करते हुए उसने आसपास का ट्रैफिक देखा और सड़क का खाली हिस्सा चुनकर सुरक्षित लैंडिंग कराई। विशेषज्ञों के अनुसार अगर पायलट ने सेकंड-भर की भी देरी की होती तो हेलिकॉप्टर पहाड़ से टकरा सकता था या भरी सड़क पर गिर सकता था। इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर का पिछला हिस्सा सड़क किनारे खड़ी एक कार से जा टकराया। कार को मामूली नुकसान पहुँचा पर सवार लोग बाल-बाल बचे। हेलिकॉप्टर का टेल-बूम टूट गया है जिसे तकनीकी टीम दुरुस्त कर रही है। ऋषिकेश एम्स का यह हेलिकॉप्टर केदारनाथ से एक गंभीर मरीज को लाने के लिए रवाना हुआ था। उड़ान से पहले मौसम अनुकूल था पर उड़ान के अंतिम कुछ मिनटों में तकनीकी समस्या सामने आई। अस्पताल प्रशासन ने कहा कि नई मशीनरी के बावजूद खड़ी-खड़ी बर्फ और ऊंचाई वाले इलाकों में उपकरणों पर दबाव बढ़ जाता है।
हादसा कैसे टला: चश्मदीदों की ज़ुबानी
पास के गाँव के लोगों ने बताया कि उन्हें अचानक ऊपर से तेज आवाज और कम ऊंचाई पर उड़ता हेलिकॉप्टर दिखा। सड़क का वह हिस्सा उस वक्‍त लगभग खाली था। ग्रामीणों का कहना है कि पायलट ने सड़क छूते ही ब्लेड बंद कर दिए जिससे धूल नहीं उड़ी और हादसा नहीं हुआ। ग्रामीण फौरन मदद को दौड़े और यात्रियों को सुरक्षित दूरी पर ले गए। घटना की सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन दल पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुँचीं। यात्रियों की मेडिकल जांच कर उन्हें सुरक्षित स्थान भेजा गया। एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने प्रारंभिक जाँच शुरू कर दी है ताकि खराबी की असली वजह तय हो सके।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सेवा केंद्रों में सुचारु ढंग से मुहैया करवाई जाएंगी अलग-अलग सेवाएं: डिप्टी कमिश्नर

होशियारपुर : डिप्टी कमिश्नर श्री संदीप हंस ने आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में अलग-अलग विभागों के प्रमुखों के साथ मासिक बैठक की। इस दौरान उन्होंने सेवा केंद्रों में दी जा रही अलग-अलग सेवाओं का...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

डायरी कनेक्शन खंगालने के लिए : ईडी ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान के ठिकानों पर पीएमएलए के तहत की रेड

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी  के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर प्रवर्तन निदेशालय  ने आज मंगलवार (10 अक्टूबर) को छापेमारी की। आप नेता के यहां सुबह भोर में ही ईडी अचानक पहुंची...
article-image
पंजाब

जोनल लाइसेंसिंग अथॉरिटी बलराम लूथरा के नेतृत्व में टीम ने दवाईओं की दुकानों का किया औचक निरीक्षण :  हर दवाई की दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगाने अनिवार्य : जोनल लाइसेंसिंग अथॉरिटी बलराम लूथरा

गढ़शंकर ।  जोनल लाइसेंसिंग अथॉरिटी बलराम लूथरा के नेतृत्व में ड्रग इंस्पेक्टर सुखवीर चंद ने तहसील गढ़शंकर के ग्रामीण व शहर में दवाईओं की दुकानों का औचक निरीक्ष्ण  किया और नशे से सबंधित प्रतिबंधित...
article-image
पंजाब

RTO did a surprise inspection

Entry of outsiders prohibited and strict instructions for the staff Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/April 17 : Following the directions of State Transport Commissioner Punjab and Deputy Commissioner Hoshiarpur, Regional Transport Officer Ravinder Singh Gill today conducted a...
Translate »
error: Content is protected !!