12 जुलाई को गढ़शंकर व 13 जुलाई को बीनेवाल अस्पताल में लगाया जाएगा शिविर।
गढ़शंकर, 11 जुलाई : सिवल सर्जन डॉ बलविंदर सिंह के निर्देश पर डॉ रघवीर सिंह एस. एम. ओ. पोसी की अगुवाई में महिलाओं को छाती के कैंसर बीमारी की थर्मलेटिक एनालाइजर मशीन द्वारा स्कैनिंग की जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ रघवीर सिंह ने बताया कि 2021 के सर्वेक्षण के अनुसार पंजाब में 4446 मरीज इस बीमारी से पीड़ित हैं। इनमें से जायदातर की पहचान तीसरी व चौथी स्टेज पर होती है। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य कारण इस बीमारी के लक्षणों की पहचान संबंधी जागरूकता की कमी है और छाती कैंसर की स्क्रीनिंग समय पर न होना है। उन्होंने कहा कि यहां टेस्ट की कीमत 2000 रुपये होती है लेकिन पंजाब इस टेस्ट को निःशुल्क करने वाला देश का पहला राज्य है। डॉ रघवीर सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह इस सुविधा का लाभ उठाएं ताकि समय पर इस खतरनाक बीमारी का पता चल सके और मरीज का सही इलाज किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस रोग का इलाज सरकारी मान्यता प्राप्त अस्पतालों में कराने के लिए सरकार द्वारा डेढ़ लाख रुपये की सहायता दी जाती है। उन्होंने बताया कि 12 जुलाई को गढ़शंकर व 13 जुलाई को बीनेवाल अस्पताल में स्क्रीनिंग शिविर लगाया जाएगा। इस अवसर पर डॉ नवलदीप सिंह, डॉ रमनदीप कौर, सिमरदीप कौर, एलएचवी जोगिंदर कौर व आशा वर्कर उपस्थित थे।
कैंसर पीड़ित मरीज का डेढ़ लाख रुपये तक इलाज निःशुल्क : डॉ रघवीर सिंह
Jul 11, 2023