कैप्टन के मीडिया सलाहकार चहल पर पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने शिकंजा : विभिन्न व्यावसायिक संपत्तियों की जांच के लिए दबिश दी

by

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रहे भरतइंद्र सिंह चहल पर पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने शिकंजा कसते हुए सोमवार को उनकी विभिन्न व्यावसायिक संपत्तियों की जांच के लिए दबिश दी। पटियाला-सरहिंद रोड पर चहल के फाइव स्टार मैरिज पैलेस अलकाजार में विजिलेंस की टीम पहले पहुंची लेकिन वहां ताला लगा होने के कारण टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। इसके बाद विजिलेंस ने चहल के नाभा रोड स्थित बहुमंजिला शापिंग मॉल पर दबिश दी।
भरतइंद्र सिंह चहल पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप है। बताया जा रहा है कि विजिलेंस ने इमिग्रेशन अथॉरिटी को भी पत्र लिखकर चहल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी करने को कहा है, ताकि वह विदेश न भाग सकें। जानकारी के मुताबिक आठ दिसंबर से चहल का मोबाइल फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा है और वह विजिलेंस की पहुंच में नहीं हैं। विजिलेंस की अगुवाई डीएसपी सतपाल शर्मा ने की।
विजिलेंस के मुताबिक रेड के दौरान चहल की ओर से बनाईं संपत्तियों की कीमत का मूल्यांकन किया गया। संपत्तियों संबंधी दस्तावेजों को खंगाला गया। साथ ही चहल की संपत्तियों की पैमाइश और विजिलेंस के पास मौजूद रिकॉर्ड का भी मिलान किया गया। विजिलेंस को शक है कि यह सब संपत्तियां गैरकानूनी ढंग से बनाई गई हैं।
चहल की कोठी पर भी विजिलेंस ने की रेड गुप्त रखी थी : पिछले दिनों चहल की पटियाला के तवक्कली मोड स्थित कोठी पर विजिलेंस की टीम ने रेड की थी लेकिन इस रेड संबंधी सारी जानकारी बेहद गुप्त रखी गई थी। उस समय चहल अपने घर पर नहीं मिले थे। जानकारी के मुताबिक इसके बाद चहल को विजिलेंस की तरफ से जांच में शामिल होने के लिए समन भी किया गया था। इससे पहले साल 2007 में भी चहल के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में केस दर्ज किया गया था। उस समय पंजाब में अकाली-भाजपा गठबंधन की सरकार थी। हालांकि बाद में 2016 में वह इस केस में बरी भी हो गए थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

हल्का चब्बेवाल के गांवों की बिजली बहाली को लेकर विधायक डॉ. इशांक द्वारा पावरकॉम अधिकारियों संग आपात बैठक

ज़रूरत पड़ी तो अपनी तनख्वाह से पैसे खर्च कर हलके के लोगों की समस्याएं हल करूंगा: डॉ. इशांक होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : हल्का चब्बेवाल के सभी पावरकॉम अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ विभिन्न गांवों के सरपंचों,...
article-image
पंजाब

सुरेंद्र लांबा ने एसएसपी होशियारपुर का पदभार संभाला : एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने कहा, कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखना और जिला वासियों की तकलीफों को दूर करना होगी प्राथमिकता

होशियारपुर, 23 नवंबर : 2013 बैच के आई. पी. एस अधिकारी सुरेंद्र लांबा ने आज होशियारपुर जिले के एस. एस. पी का पदभार ग्रहण किया। इससे पहले वह एस. एस. पी संगरूर के पद...
article-image
पंजाब

आपदा में ऐशो-आराम की बातें ! पंजाब के मंत्री, गोवा और स्वीडन में बिताए सुनहरे पलों को करते रहे याद : बाढ़ क्षेत्रों का दौरा कर रहे थे मोटरवोट होकर स्वार

चंडीगढ़। पंजाब के बाढ़ग्रस्त इलाकों के दौरे पर गए दो वरिष्ठ मंत्रियों की अनौपचारिक बातचीत में स्वीडन व गोवा दौरे के अपने अनुभवों के जिक्र ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है पीडब्ल्यूडी...
article-image
पंजाब

कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए जिले में पर्याप्त बैड व आक्सीजन के साथ-साथ सभी जरुरी साधन उपलब्ध: अपनीत रियात

डिप्टी कमिश्नर ने कहा जिला अस्पताल सहित चार प्राइवेट अस्पतालों में किया जा रहा है कोविड मरीजों का इलाज जिले के अस्पतालों में लैवल दो के 173 व लैवल तीन के 25 बैड मौजूद,...
Translate »
error: Content is protected !!