होशियारपुर : शहीद सूबेदार हरदीप सिंह की अंतिम अरदास में शामिल होकर आज मुख्य मंत्री पंजाब की ओर से राजस्व, पुर्नवास व आपदा प्रबंधन, जल संसाधन और जल आपूर्ति व सैनीटेशन मंत्री पंजाब श्री ब्रम शंकर जिंपा व विधायक उड़मुड़ श्री जसवीर सिंह राजा ने परिवार के साथ अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट की। शहीद के गांव बरांडा में रखे गए सहज पाठ के भोग के बाद कैबिनेट मंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में निवास देने और शोक संतप्त परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना भी की। उन्होंने कहा कि शहीद सूबेदार हरदीप सिंह की शहादत पर देश को गर्व है। उन्होंने कहा कि सूबेदार हरदीप सिंह एक बहादुर योद्धा थे और उनके महान बलिदान के प्रति देश सदा उनका ऋणी रहेगा।
कैबिनेट मंत्री ने पंजाब सरकार की ओर से शहीद के परिवार को दी जाने वाली एक करोड़ रुपए की राशी में से 5 लाख रुपए की राशी का चैक शहीद की पत्नी रविंदर कौर को भेंट किया और कहा कि बकाया राशी जल्द से जल्द परिवार को व एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार शहीद परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। इस मौके पर शहीद की माता तीर्थ कौर, बेटा वरिंदर पाल सिंह, बेटी अमनीत कौर भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि होशियारपुर के गांव बरांडा के सूबेदार हरदीप सिंह जो कि 15 पंजाब रैजीमेंट अरुणाचल में तैनात थे, 6 मई को अरुणाचल प्रदेश में एल.ए.सी के साथ देश की सेवा करते हुए शहीद शहीद हो गए थे। शहीद का 8 मई को उनके गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था।