कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत ने बाढ़ प्रभावितों की मदद हेतु अपनी एक साल की तनख़्वाह मुख्यमंत्री राहत कोष में की दान

by

होशियारपुर, 2 सितंबर :  इंसानियत और सामाजिक सरोकार को सर्वोपरि रखते हुए, पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने बड़ा मानवीय कदम उठाते हुए बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता के लिए अपनी एक साल की तनख़्वाह मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने की घोषणा की। बीते दिन टांडा दौरे पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को उन्होंने यह चैक सौंपा।
डॉ. रवजोत ने इस मौके पर बताया कि उनकी कुल वार्षिक तनख़्वाह 12 लाख रुपए है, जिसे उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में समर्पित कर दिया है।

कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि पंजाब के कई जिलों में आई प्राकृतिक आपदा ने आम लोगों को भारी नुकसान पहुंचाया है। ऐसे समय में सरकार और समाज के हर वर्ग को मिलकर राहत एवं पुनर्वास कार्यों में योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंसानियत के नाते हर व्यक्ति का यह फ़र्ज़ बनता है कि वह ज़रूरतमंदों के साथ खड़ा हो और उनके दुख-दर्द को बांटे।

कैबिनेट मंत्री ने यह भी अपील की कि सक्षम लोग और सामाजिक संस्थाएं आगे आकर मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान करें ताकि बाढ़ प्रभावित परिवारों को समय पर मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य सरकार हर संभव कदम उठा रही है और जिला प्रशासन को राहत कार्यों में पूरी तरह मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं।

डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि यह योगदान केवल आर्थिक सहायता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक संदेश है कि पंजाब का हर नागरिक इस मुश्किल घड़ी में एक-दूसरे के साथ है। उन्होंने भरोसा जताया कि मिलजुल कर हम इस आपदा से पार पाएंगे और प्रभावित परिवारों को सामान्य जीवन की ओर लौटाने में सफल होंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब ताइक्वांडो एसोसिएशन के अनुमीत सिंह सोढ़ी अध्यक्ष ,कमल किशोर नूरी कोषाध्यक्ष निर्वाचित कमल :

गढ़शंकर । पंजाब ताइक्वांडो एसोसिएशन के नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष कमल किशोर नूरी ने गढ़शंकर पहुंच कर बताया कि पंजाब ताइक्वांडो एसोसिएशन (रजि:1430 लुधियाना) की चुनाव प्रक्रिया चुनाव अधिकारी सतीश सभरवाल एडवोकेट पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पीएम मोदी की साधना 45 घंटे तक चलेगी : 45 घंटे के कठोर ध्यान में ना तो वह अन्न ग्रहण करेंगे, ना ही किसी से बात करेंगे, जरूरत पड़ने सिर्फ केवल नींबू पानी का सेवन करेंगे

कन्याकुमारी :  लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग से पहले तमिलनाडु के कन्याकुमारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साधना में लीन हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि ध्यान कक्ष में पीएम मोदी...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा

हम लोगों को यूं मरने के लिए नहीं छोड़ सकते : यहां पराली जलाने पर रोक लगाना आपकी जिम्मेदारी, फिर दिल्ली, पंजाब में तो एक ही पार्टी की सरकार – सुप्रीम कोर्ट

दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर की स्तर पर चिंता जाहिर करते हुए पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी से कहा है कि वो अपने यहां पर पराली जलाने की...
पंजाब

घेर कर मारपीट करने व चांदी की चेन तथा 64 सौ रुपए की लूट के मामले में दो महिलाओं स्मेत आठ नामजद

गढ़शंकर-गढ़शंकर पुलिस ने अंर्तगत गांव फतेहपुर खुर्द में एक व्यक्ति को घेर कर मारपीट करने तथा उसकी चांदी की चेन व 64 सौ रुपए लूटने के मामले में दे महिलाओं स्मेत आठ लोगों पर...
Translate »
error: Content is protected !!