होशियारपुर, 17 अगस्त : कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांति लाने वाले आम आदमी क्लीनिक लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी क्लीनिक लोगों को मुफ्त गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए राज्य की सेवा के लिए समर्पित हैं और ये क्लीनिक मरीजों के लिए फायदेमंद साबित हो रहे हैं। वे आज सिविल सर्जन कार्यालय में जिले में चल रहे आम आदमी क्लीनिक के लिए नव नियुक्त 8 डॉक्टरों को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपने के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, सहायक कमिश्नर दिव्या. पी (आईएएस), सिविल सर्जन डॉ. बलविंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी, सहायक सिविल सर्जन डॉ. पवन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लखवीर सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीमा गर्ग, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. अनीता दादरा, एस.एम.ओ सिविल अस्पताल डॉ. स्वाति शीमार, एस.एम.ओ डॉ. मनमोहन सिंह और अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा खोले गए आम आदमी क्लीनिक सफलतापूर्वक लोगों को उनके घरों के पास ही योग्य डॉक्टरों द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य परामर्श, मुफ्त लैब परीक्षण और मुफ्त दवाएं प्रदान कर अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी क्लीनिक खुलने से सिविल अस्पतालों में सामान्य बीमारियों के मरीजों की संख्या कम की जा सकेगी। उन्होंने नव नियुक्त डॉक्टरों को बधाई दी और उनसे अपने कर्तव्यों को ईमानदारी और समर्पित भावना के साथ निभाने को कहा ताकि इन आम आदमी क्लीनिकों में इलाज के लिए आने वाले लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि पंजाब की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत मान व स्वास्थ्य मंत्री डा. बलबीर सिंह की ओर से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके सार्थक नतीजे सामने आ रहे हैं और लोगों को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो रही है।
सिविल सर्जन डॉ. बलविंदर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इन क्लीनिकों में कुल 41 प्रकार के टेस्ट मुफ्त किए जा रहे हैं और मरीजों को कुल 80 दवाएं मुफ्त दी जा रही हैं।