कैलिफोर्निया में हरसी के परिवार की हत्या : मृतकों में आठ माह की बच्ची आरुही, उसकी मां जसलीन, पिता जसदीप और ताया अमनदीप

by

कैलिफोर्निया : कैलिफोर्निया के मर्सेड काउंटी पुलिस क्षेत्र में पंजाब के होशियारपुर जिले के गांव हरसी के परिवार की हत्या के बाद से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। मृतकों में आठ माह की बच्ची आरुही, उसकी मां जसलीन, पिता जसदीप और ताया अमनदीप शामिल हैं।
गांव हरसी की कृपाल कौर और डॉ. रणधीर सिंह 16 साल पहले अमेरिका में बसे थे। रणवीर सिंह डॉक्टर थे और उनकी पत्नी सरकारी अध्यापिका थी। दोनों ने इमीग्रेशन के वक्त प्रीमेच्योर रिटायरमेंट ले ली थी। उनके बड़े बेटे की शादी 2009 में और छोटे की 2019 में हुई थी। तीन अक्तूबर को साउथ हाईवे 59 के 800 ब्लॉक से उनका अपहरण किया गया था। पुलिस के मुताबिक सभी के शव एक बाग के पास मिले।
अमेरिका में परिवार का ट्रांसपोर्ट का कारोबार और उनके वहां ट्रक चलते हैं। बड़े बेटे का एक बेटा और बेटी अमेरिका में ही हैं। जिस कार्यालय से उन्हें 3 अक्तूबर को अगवा किया गया था वह उन्होंने अभी कुछ दिन पहले ही खोला था।
कृपाल कौर व डॉ. रणधीर सिंह 29 सितंबर को ही अमेरिका से लौटे थे। इसके बाद वह हेमकुंड साहिब जाने के लिए ऋषिकेश पहुंचे थे। तीन अक्तूबर को जब वह अपने बेटों से बात कर रहे थे तभी कुछ लोग उनके बेटों के कार्यालय में घुसे और परिवार समेत उन्हें अगवा करके ले गए। फोन पर डरे सहमे बेटों की आवाजें आ रही थीं। उन्होंने ही जानकारी दी कि कुछ अज्ञात लोग उन्हें जबरन कहीं ले जा रहे हैं। कृपाल कौर और रणधीर सिंह ने पुलिस से भी संपर्क किया है। अब सभी के शव बरामद हुए हैं। अपहरण मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। उसे तब पकड़ा गया जब वह अपहृतों का एटीएम कार्ड इस्तेमाल कर रहा था। गिरफ्तार होने पर उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया, उसकी हालत गंभीर बताई गई है। आरुही अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। जनवरी में उसका पहला जन्मदिन था। इसे परिवार भारत में आकर मनाने वाला था जिसके लिए उन्होंने अभी से टिकट भी बुक करवा लिए थे।
होशियारपुर जिले के टाडा उड़मुड़ के पास हरसी गांव में परिवार के एक पड़ोसी चरणजीत सिंह ने बताया कि अपहरण किए गए परिवार के सदस्यों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और फिरौती के लिए कोई फोन नहीं आया था। मृतकों के चचेरे भाई चरणजीत सिंह ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है और अगले कुछ दिनों में हमें और जानकारी देगी। अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं गांव हरसी के लोगों ने अपराधी के लिए कड़ी सजा की मांग की है। पीडि़तों के माता-पिता मंगलवार देर रात अमरीका के लिए रवाना हो गए थे। सीएम भगवंत मान ने होशियारपुर के परिवार की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया कि कैलिफोर्निया में चार भारतीयों के अपहरण और हत्या की खबर आई, जिसमें आठ महीने की बच्ची का भी कत्ल हुआ है। यह खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं पीडिय़ों के परिवारों के साथ दुख साझा करता हूं। साथ ही केंद्रीय विदेश मंत्री डा. जयशंकर से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने की अपील करता हूं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पेंशनधारकों को नियमित और सम्मानजनक पेंशन मिले, इसके लिए रूपरेखा तैयार की जा रही : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू

शिमला : हिमाचल सरकार ने केंद्र सरकार को एक चिट्ठी लिख नई पेंशन योजना (एनपीएस) अंशदान के तहत संग्रह किए गए पैसे को वापस मांगा है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि पेंशनधारकों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षा प्रणाली को कर रहा सुदृढ़ : विद्यार्थियों के विषयवार प्राप्त अंकों तथा जोड़ में कोई त्रुटि नहीं: सचिव

धर्मशाला, 15 जुलाई। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा विशाल शर्मा ने कहा कि हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड जमा दो कक्षा के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को जारी प्रमाण पत्रों में विषयवार...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

विजिलेंस ब्यूरो ने नर्सिंग परीक्षाओं में अनियमितताओं के आरोप में पी.एन.आर.सी. की पूर्व रजिस्ट्रार चरणजीत कौर चीमा और डॉ. अरविंदरवीर सिंह गिल को किया गिरफ्तार

होशियारपुर, 4 अगस्त :   पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पंजाब नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल मोहाली (पी.एन.आर.सी.) की पूर्व रजिस्ट्रार और नर्सिंग प्रशिक्षण स्कूल गुरदासपुर की प्रिंसिपल (सेवानिवृत्त) चरणजीत कौर चीमा और डॉ. अरविंदरवीर सिंह गिल, निवासी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चुवाड़ी में आयोजित किया गया कवि सम्मेलन व चंबा की लोक संस्कृति के विविध आयामों पर परिचर्चा कार्यक्रम

चंबा, 27 नवंबर : भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा कवि गोष्ठी व जिला चंबा की लोक संस्कृति के विविध आयामों पर परिचर्चा विषय पर राजकीय महाविद्यालय चुवाड़ी में आयोजन किया गया। परिचर्चा का शुभारंभ...
Translate »
error: Content is protected !!