सलूणी कॉलेज में पीटीए कार्यकारिणी की पहली बैठक आयोजित
ग्राउंड को समतल कर क्रिकेट पिच बनाने का प्रस्ताव पारित
एएम नाथ। सलूणी : राजकीय महाविद्यालय सलूणी में अभिभावक–शिक्षक संघ (PTA) की नवगठित कार्यकारिणी की पहली बैठक महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ. मोहिंदर कुमार सलारिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में महाविद्यालय के विकास एवं विद्यार्थियों के हित से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया और उन्हें सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया।
बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय इस प्रकार रहे। रिक्त अंग्रेज़ी अध्यापक पद भरने हेतु प्रस्ताव सचिव उच्च शिक्षा को भेजा जाएगा।
यदि विभाग द्वारा यह पद शीघ्र नहीं भरा जाता है तो सचिव शिक्षा से विशेष अनुमति लेकर अस्थायी व्यवस्था PTA के माध्यम से करने का निर्णय लिया गया।
छात्राओं के लिए छात्रावास एवं इनडोर स्टेडियम निर्माण को लेकर पुनः माननीय सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज तथा श्री हर्ष महाजन से अनुरोध करने का निर्णय लिया गया।
महाविद्यालय की अतिरिक्त भूमि अर्जित (Acquisition) करने की प्रक्रिया आरंभ करने पर सहमति बनी।
आर्ट्स ब्लॉक के पीछे ग्राउंड को समतल कर वहां क्रिकेट पिच बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया, जिसे खण्ड विकास अधिकारी सलूणी के माध्यम से जिला खेल अधिकारी को भेजा जाएगा।
आर्ट्स ब्लॉक के अधूरे कार्य को लेकर यह मामला Superintending Engineer (SE), एच.पी.पी.डब्ल्यू.डी., डलहौज़ी के समक्ष उठाने का निर्णय लिया गया।
