गढ़शंकर : बार अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर में एनएसएस यूनिट द्वारा ‘स्वच्छ भारत अभियान एवं मेरी माटी मेरा देश’ विषय के अंतर्गत कार्यकारी प्रिंसीपल प्रो. लखविंदरजीत कौर के नेतृत्व में लगाया गया 7 दिवसीय का एनएसएस शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया । शिविर के अंत में एनएसएस वालंटरियों ने कविता, लोकगीत, भाषण आदि की प्रस्तुति में भाग लिया और शिविर के अपने अनुभव साझा किये।
कार्यक्रम अधिकारी प्रो. नरेश कुमारी ने सात दिवसीय शिविर का आलोचनात्मक विश्लेषण किया। कार्यकारी प्रिंसीपल प्रो. लखविन्दरजीत कौर कैंप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भाई मोहकम सिंह जी हाउस के वालंटियरों को लखविंदरजीत कौर ने चलंत शील्ड से सम्मानित किया और कैंप में शामिल सभी वालंटियरों को पुरस्कृत किया गया। उन्हीनों ने संबोधित करते हुए उन्होंने स्वयंसेवकों के अनुशासन की सराहना की और विद्यार्थियों को ऐसे कार्यक्रमों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रो अरविंदर संघा और प्रो. नरेश कुमारी को शिविर की सफलता पर को बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे प्रयास करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
फोटो : भाई मोहकम सिंह जी हाउस के वालंटियरों को लखविंदरजीत कौर ने चलंत शील्ड से सम्मानित करते हुए।
कॉलेज गढ़शंकर में 7 दिवसीय एनएसएस कैंप सम्पन : भाई मोहकम सिंह जी हाउस के वालंटियरों को चलंत शील्ड से किया सम्मानित
Mar 06, 2024