माहिलपुर – कोटफातुही इलाके के चार दर्जन गांवों के लोग बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे अघोषित कटो से परेशान हैं। लोग पीने वाले पानी, फसलों की संचाई व तपती गर्मी में चैन की नींद सोने के लिए तरस रहे हैं। इन बातों का प्रगटावा करते हुए भाजपा के सीनियर नेता संजीव कुमार पचनंगल ने कहा कि कोटफातुही फीडर के दायरे में चार दर्जन के करीब गांव आते हैं यहां के लोग बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे अघोषित कटो से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ खेतों में धान की फसल लगाई है उसे पालने के लिए कम से कम निर्वघ्न आठ घंटे बिजली की सप्लाई होनी चाहिए लेकिन हर आधे घंटे बाद विभाग द्वारा कट लगा दिया जाता है जिसके कारण खेतों में फसल सूख रही है उन्होंने कहा कि गाँवो में इस तपती गर्मी से बचने का पंखा ही सहारा होता लेकिन बिजली न होने से वह भी बेकार हो गया है। संजीव कुमार ने कहा कि पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार किसानों की हितेषी होने का दावा करती है लेकिन जमीनी स्तर पर तसवीर उसके उलट है। उन्होंने बताया कि लोग चैन की नींद नही सो पा रहे, किसानों की फसल बर्बाद हो रही है और घरों में पीने वाले पानी की सप्लाई भी बंद पड़ी है जिसके लिए विभाग द्वारा लगाए अघोषित कट जिम्मेदार है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी इस समस्या का जानबूझकर कोई समाधान नही निकाल रहे। इस दौरान नवजीत सिंह, बलजीत सिंह, जसकरण सिंह अजनोहा व तजिंदर सिंह भी उनके साथ उपस्थित थे।
सब जगह यही हाल है…. एक्सईन बिजली विभाग माहिलपुर।
इस संबंध में एक्सईन बिजली विभाग माहिलपुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सब जगह यही स्तिथि है, बिजली के कट हर जगह लग रहे हैं।
फ़ोटो….
बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे अघोषित कटो से उत्पन्न समस्याओं की जानकारी देते हुए संजीव कुमार पचनंगल, बलजीत सिंह व जसकरण सिंह।
कोटफातुही फीडर के चार दर्जन गांवों के लोग बिजली के अघोषित कटो से परेशान- पचनंगल🎂
Jun 30, 2021